चौसला कॉलोनी की एक महिला ने ग्राम पंचायत सावर मैं आकर लगाई गुहार ग्राम पंचायत में आकर सरपंच साहब को बताया कि मुझे प्रधानमंत्री आवास योजना का कोई लाभ नहीं मिला है और मेरे पांच बेटियां हैं और मेरा पति मुझे छोड़ कर कहीं और चला गया है मेरे पास ना तो रहने के लिए कोई जगह है ना ही मकान ग्राम पंचायत भवन सावर में मौजूद सरपंच विश्वजीत सिंह शक्तावत वार्ड पंचों के साथ मीटिंग ले रहे थे तब सावर सरपंच ने वार्ड पंचों को चंदा इकट्ठा करने को बोला तभी सभी वार्ड पंचों ने पैसा देना शुरू कर दिया और लगभग ₹31000 इकट्ठा हुए और 50 कट्टे सीमेंट के भेंट कर और गरीब महिला की मदद की और साथ में उसको सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए आश्वासन दिया महिला ने सभी को धन्यवाद देकर कहां आप लोगों कि भल मानसता देखकर आज भी इंसानियत जिंदा है