Spread the love

जनता त्रस्त मोदी मस्त डांगी देश में बढ़ रही महंगाई के खिलाफ शनिवार को कांग्रेस सेवा दल की ओर से महंगाई हटाओ पैदल मार्च निकाला गया इस दौरान रेलवे स्टेशन स्थित हनुमान मंदिर से कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल डांगी के नेतृत्व में पैदल मार्च रवाना हुआ जो सरकारी दरवाजा गोल प्याऊ चौराहा भोपाल क्लब होते हुए सूचना केंद्र पहुंचकर समाप्त हुआ इस दौरान कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल डांगी ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी के निर्देशानुसार भीलवाड़ा में शनिवार को पैदल मार्च निकाला गया है यह पैदल मार्च महंगाई के विरोध में निकाला गया है डांगी ने कहा कि केंद्र सरकार देश के संस्थानों को बेच रही है इस विरोध में आज सेवा दल की ओर से पैदल मार्च निकाला गया है इस पैदल मार्च के माध्यम से हम कानों मैं रुई डाल कर बैठी केंद्र सरकार को संदेश देना चाहते हैं कि वह आम जन की आवाज नहीं सुन रही है राज्य के सीएम अशोक गहलोत ने कोरोना का जो प्रबंधन किया वह कारगर रहा सरकार के 3 साल पूरे हो गए चिरंजीवी योजना शुरू की जिससे प्रत्येक परिवार को निशुल्क उपचार मिल सकेगा डांगी ने कहा कि केंद्र सरकार ने यदि महंगाई कम नहीं की और लोगों को राहत नहीं दी तो हम 2 साल में केंद्र सरकार को उखाड़ फेकेंगे । पद यात्रा में पूर्व प्रधान भंवर गर्ग पूर्व सभापति मधु जाजू मंजू पोखरना महिला जिला अध्यक्ष रेखा हिरण महिला सेवा दल अध्यक्ष पुष्पा मेहता अर्चना दुबे विजयलक्ष्मी शर्मा राखी शर्मा पूर्व शहर युवक कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद इश्तियाक दुर्गेश पानेरी शैलेंद्र चौधरी पार्षद प्रकाश ओझा डॉ कैलाश शर्मा पृथ्वीराज नकवाल संजय दादीच सागर सैनी अशोक जैन सेवादल जिला अध्यक्ष योगेश सोनी पश्चिम ब्लॉक अध्यक्ष रविशंकर पौराणिक विनोद कसारा लाजपत आचार्य मुकेश खोईवाल दीपक व्यास कुंदन शर्मा दिनेश शर्मा मुन्ना राम मीणा शाहिद छिपा शब्बीर शेख रोशन महात्मा सुरेश बम गुडविन मसीह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *