Spread the love

*विद्यार्थी सामुदायिक सेवा के माध्यम से अपने व्यक्तित्व को विकसित कर सकते है-एस पी भटनागर,क्षेत्रीय निदेशक, एनएसएस राजस्थान* भीलवाड़ा,स्थानीय संगम विश्वविधालय में राष्ट्रीय सेवा योजना राजस्थान के क्षेत्रीय निदेशक एस पी भटनागर ने एक दिवसीय दौरा किया!संगम विश्वविधालय के जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टीनेंट राजकुमार जैन ने बताया की एस पी भटनागर ने विश्वविद्यालय के तीन यूनिट का विधिवत अपने उद्बोधन के माध्यम से उद्घाटन किया!विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो करुणेश सक्सेना ने प्रथम बार विश्वविधालय पधारने पर श्री भटनागर का स्वागत किया तथा विश्वविद्यालय की समाज सेवा क्षेत्र में उपलब्धियों को बताया!कुलसचिव राजीव मेहता ने विश्वविद्यालय में समाज के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्र छात्राओं को पुरुस्कृत कराया!लेफ्टीनेंट राजकुमार जैन ने विश्वविद्यालय की एनएसएस तथा एनसीसी की गतिविधि तथा उपलब्धियों को बताया!कार्यक्रम में एसपी भटनागर ने कहा कि विद्यार्थियो को समाज सेवा के लिए एनएसएस एक प्लेटफार्म देता है जिसके माध्यम से वो आरडीसी दिल्ली तथा यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम से विदेश तक जा सकते है!कार्यक्रम के पश्चात एनएसएस यूनिट के प्रोग्राम ऑफिसर डा श्वेता बोहरा,श्याम सिंह लखावत,अजय जायसवाल से एनएसएस की विश्वविद्यालय की मीटिंग करी तथा एनएसएस की विश्वविद्यालय की रूपरेखा को जाना!अंत में जिला कलेक्टर भीलवाड़ा के निर्देशानुसार राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया जिसको एसपी भटनागर ने झंडा दिखाकर रवाना किया!रैली के माध्यम से एनएसएस तथा एनसीसी के छात्र छात्राओं ने मतदान का महत्व को ग्रामीणों को समझाया! कार्यक्रम का संचालन डा श्वेता बोहरा ने किया!कार्यक्रम में छात्र शुभम शर्मा,ईशान शर्मा,एकता सोनिकाा आदी ने प्रस्तुति दी!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *