* मेवाड़ प्लस संगम विश्वविद्यालय के प्रबंधन विभाग में इंप्लीमेंटेशन ऑफ मैनेजमेंट टूल्स एंड टेक्निक्स इन डेयरी इंडस्ट्री पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। प्रोफेसर एवं डीन डॉक्टर विभोर पालीवाल ने बताया कि संगम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर करुणेश सक्सेना ने विशिष्ट अतिथि डॉक्टर करुण चंडालिया, सलाहकार, भीलवाड़ा डेयरी का स्वागत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। डॉ करुण चंडालिया ने प्रबंधन के छात्र छात्राओं को बताया कि कैसे डेरी इंडस्ट्री में मैनेजमेंट के टूल्स और तकनीकों को इस्तेमाल किया जाता है। डॉ चंडालिया ने डेयरी इंडस्ट्री में मिलने वाले विभिन्न रोजगार के अवसरों के बारे में भी छात्र छात्राओं को जानकारी दी। कार्यक्रम के संयोजक अक्षत शर्मा की जानकारी के अनुसार, डॉ चंडालिया ने बताया कि किस तरह से डेयरी इंडस्ट्री ने कोविड 19 के समय मैनेजमेंट तकनीकों की सहायता से अपने कार्यों को जारी रखा और आम जनता तक सभी सेवाओं को पहुंचाया। कार्यक्रम का संचालन प्रबंधन संकाय के छात्र अनुभव आर्य ने किया। अंत में मैनेजमेंट संकाय के डीन डॉ. विभोर पालीवाल ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया। इस कार्यक्रम में संगम विश्वविद्यालय के प्रबंधन संकाय के सभी सदस्य डॉ ज्योति दशोरा, डॉ आसिफ, डॉ रेखा स्वर्णकार, डॉ तनुजा सिंह, डॉ संदीप चौरसिया, सुरभि बिरला, नेहा भंडारी एवं नेहा सभरवाल उपस्थित रहे।