भीलवाड़ा वर्धमान स्नातक वासी जैन श्रावक समिति अहिंसा भवन शास्त्री नगर के चुनाव सर्व सहमति से संपन्न हुए
संघ मंत्री कांतिभाई लुकड़ ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने से पूर्व विगत वर्ष का आय व्यय का लेखा प्रस्तुत कर पदाधिकारियों के नाम आमंत्रित किए गए
संघ उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह पोखरना के अनुसार अध्यक्ष पद के लिए सर्वप्रथम नाम हेमंत आचलिया का आया ,किंतु उन्होंने अपरिहार्य कारणों से पद नहीं लेने की बात कहकर अपना नाम वापस ले लिया।इस पर दूसरा नाम अशोक पोखरना का होने से उन्हें अध्यक्ष घोषित किया गया ।अशोक पोखरना इसमें पूर्व मे चार बार जैन संघ के अध्यक्ष रह चुके हैं
पांचवी बार फिर उन्हें सर्व सहमति से अध्यक्ष घोषित किया गया ।संघ के पूर्व संरक्षक हेमंत आचलिया एवं अध्यक्ष अशोक पोखरना ने संघ के उपस्थित सदस्यों की मौजूदगी मैं संघ के अधूरे कार्य को पूर्ण कराने एवं अहिंसा भवन मे राज. प्रवर्तनी यस कंवर जी मरासा की सुशिष्या मधु कंवर मसासा के चातुर्मास को सफलतापूर्वक पूर्ण कराने की बात कही।
चुनाव में उपाध्यक्ष जतन जैन हिम्मत बाफना , कोषाध्यक्ष जसवंत डागलिया एवं सह मंत्री दिनेश मेहता को सर्व सहमति से चुना गया ।
चुनाव अधिकारी पारसमल पीपाड़ा एवं अशोक गुगलिया एवं पारस कोठारी मनोहर मेहता ऋषभ पीपाड़ा कुशल बुलिया अभय सिंह आचलिया दिनेश बंब शांतिलाल कांकरिया आदि सदस्य उपस्थित रहे