Spread the love

प्रेस नोट:- महर्षि आर्यभट्ट व महर्षि अग्निवेश लाइन जीते .ब्राह्मण प्रीमियर लीग के पांचवें दिन तीन मैच हुए 2 मैच दिन में एक मैच रात्रि में हुआ. खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए जल संसाधन मंत्री एवं भीलवाड़ा प्रभारी मंत्री महेश जी जोशी भी मोदी ग्राउंड पहुंचे वहां पहुंचकर उन्होंने खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट खेला दोनों टीमों का परिचय किया व खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहां खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए .खेल का जज्बा बरकरार रहना चाहिए. विधायक गायत्री देवी त्रिवेदी कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामपाल शर्मा ,पूर्व चेयरमैन कैलाश व्यास ,दुर्गेश शर्मा शिवकुमार कौशिक, विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी अखिल भारतीय परमार्थिक सेवा ट्रस्ट के जिलाध्यक्ष महावीर आचार्य आदि अतिथि थे पहला मैच महर्षि आर्यभट्ट 11 और कौटिल्य किंग लेकर बीच हुआ. महर्षि आर्यभट्ट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की .बल्लेबाजी करते हुए 152 रन नौ विकेट पर बनाएं. रनों का पीछा करते हुए महर्षि कौटिल्य किंग 132 रन9 विकेट पर बना पाई. महर्षि आर्यभट्ट 20 रन से जीत गई. अविचल 67 विनोद 28 रन बनाए विनोद ने तीन आशीष और अमित ने दो-दो विकेट लिए .महर्षि आर्यभट्ट के अविचल दाधीच मैन ऑफ द मैच रहे. दूसरा मैच महर्षि अग्निवेश और महर्षि अगस्त रॉयल के बीच हुआ. महर्षि अग्निवेश ने पहले खेलते हुए 131 रन नौ विकेट पर बनाएं महर्षि अगस्त रॉयल रनों का पीछा करते हुए 74 रन ही बना पाई. महर्षि अग्निवेश लाइन 57 रन से मैच जीत गई. महर्षि अग्निवेश के प्रह्लाद तिवारी मैन ऑफ द मैच रहे .बालमुकुंद 44 देवेंद्र 22 रन बना पाए प्रहलाद में चार चेतन राहुल ने तीन-तीन विकेट लिए. आयोजन समिति के हेमेंद्र शर्मा गोपाल शर्मा मनोज शर्मा मनोज सुल्तानिया योगेश शर्मा अविचल व्यास प्रकाश शर्मा उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *