भारत विकास परिषद चंद्रशेखर आजाद नगर शाखा द्वारा भजन गंगा, प्राकृतिक फूल, गुलाल से चारभुजा नाथ संग खेलेंगे होली
मेवाड़ प्लस भीलवाड़ा 9 मार्च
श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा बड़ा मंदिर ट्रस्ट के चारभुजा नाथ बड़ा मंदिर में 13 मार्च रविवार को चारभुजा नाथ के सामूहिक छप्पन भोग का आयोजन होगा साथ ही भजन गंगा का विशेष आयोजन होगा जिसमें प्राकृतिक फूल एवं प्रकृति द्वारा निर्मित गुलाल से चारभुजा संग होली खेली जाएगी
मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि
भारत विकास परिषद चंद्रशेखर आजाद नगर शाखा के 225 परिवारों द्वारा अपने-अपने घरों से 1-1 किलो के अलग-अलग तरह के व्यंजन बनाकर चारभुजा नाथ के सामूहिक तौर पर छप्पन भोग लगाया जाएगा शाखा अध्यक्ष अनुज मुछाल ने सभी शाखा सदस्यों द्वारा 13 मार्च रविवार को प्रातः 8:00 बजे तक बड़ा मंदिर पहुंचकर अपना वैष्णव पद्धति से तैयार किया हुआ व्यंजन पहुंचेगा सांस्कृतिक आयोजनों के तहत पारिवारिक सदस्यों में समरसता एवं संपर्क बढ़ाने के लिए प्रथम बार आयोजन किया जा रहा है आयोजन की तैयारियों को लेकर आज चारभुजा बड़ा मंदिर में मीटिंग आयोजित की गई जिसमें अध्यक्ष अनुज मुछाल मंत्री दीपेश, अंकुश समदानी,महिला प्रमुख रिंकू सोमानी कार्यक्रम प्रभारी संजय लाहोटी, विशाल बाहेती, रेखा सोडानी, सीमा संगीता जागेटिया आदि उपस्थित रहे परिवारों में परंपराओं को बढ़ाने एवं बच्चों को धार्मिक आयोजनों में लाकर संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए ऐसे आयोजनों का महत्व बढ़ जाता है इसी के तहत शाखा के तत्वाधान चारभुजा नाथ के छप्पन भोग के महत्व को परिवारों को बताया जाएगा इस दिन 12:00 बजे ध्वजा आयोजन तत्पश्चात महा 12,:15 महाआरती तत्पश्चात प्रसाद वितरण होगा