*भाजपा प्रताप मंडल ने चारों राज्यो में जीत की खुशी मनाई*
मंडल महामंत्री लव कुमार जोशी ने बताया कि उत्तर प्रदेश उत्तर उत्तराखंड गोवा और मणिपुर में पूर्ण बहुमत से जीत होने पर भाजपा प्रताप मंडल द्वारा कुंभा सर्किल पर जश्न मनाया गया । आतिशबाजी की गई एक दूसरों को मिठाई खिलाई गई । ढोल नगाड़ों के साथ सभी कार्यकर्ताओं ने नृत्य किए एक दूसरे को बधाई दी । जशन में प्रताप मंडल अध्यक्ष अनिल सिंह जादौन, महामंत्री पुरषोत्तम बेरवा, उपाध्यक्ष उदय सिंह भाटी, शंभू दास वैष्णव, रतन लाल अग्रवाल, पार्षद अशोक शर्मा ,मधुबाला अग्रवाल, लक्ष्मी कंवर, शालिनी गिरीराज गहलोत, अशोक टहलानी ,भगवती प्रसाद गुर्जर, नैना कसारा, हेमेंद्र सिंह कानावत ,अवधेश विश्नोई पवन जैन पंकज वैष्णव ,हिमांशु शर्मा, दिनेश सुथार , राहुल गहलोत,सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
