4 राज्यों में चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत पर मनाया जशन
मेवाड़ प्लस भीलवाड़ा –
सत्यम कंपलेक्स चौराहे पर आतिशबाजी कर मुंह मीठा करवा कर भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मोदी योगी के समर्थन में नारे लगाए 10 मार्च चार राज्यों में हुए चुनावों में भाजपा को मिली ऐतिहासिक जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओं सुरेंद्र सिंह पवार, जिला परिषद सदस्य नंद लाल जी गुर्जर पार्षद ओम साईं राम जी, सुरेंद्र सिंह जी मोटरास , अनूप जी शर्मा भैरों सिंह राणावत , और और सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आज दोपहर जीत का जश्न आतिशबाजी कर मुंह मीठा कराकर भाजपा के झंडे लहराकर मोदी योगी के बैनर लगाकर भाजपा जिंदाबाद मोदी जिंदाबाद योगी जिंदाबाद नारे लगाते हुए जोश के पूरे जोश उत्साह के साथ जीत का जश्न मनाया