Spread the love

*श्री अभ्युदय उत्सव आयोजन हेतु महिला प्रदेश अध्यक्ष ने ली तैयारियां बैठक*
ब्राह्मण समाज के सबसे बड़े वैश्विक वैश्विक संगठन विप्र फाउंडेशन द्वारा श्री अभ्युदव उत्सव ( महिला समागम ) का आयोजन 26 मार्च को नाथद्वारा व राजसमंद में किया जा रहा है इस तरह का राष्ट्रीय आयोजन पहली बार राजस्थान की धरा पर होने जा रहा है उसे भव्य ,आकर्षक बनाने के लिए विप्र फाउंडेशन zone-1ए की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति आशीर्वाद ने कल उदयपुर,नाथद्वारा व राजसमंद में तैयारी बैठक करी !
प्रदेश प्रवक्ता साधना भट्ट ने बताया कि कल उदयपुर में महिला प्रदेश अध्यक्ष ज्योति आशीर्वाद ने आयोजन को सफल बनाने के लिए जॉन 1 ए के प्रदेश अध्यक्ष के के शर्मा जी से प्रदेश कार्यालय पर चर्चा करके उनके निर्देशानुसार सर्व प्रथम गढ़ मगरी स्थित विप्र कॉलेज में उदयपुर जिले की महिलाओं के साथ बैठक कर विस्तृत चर्चा करी बैठक में कल्पना सुल्तानिया,प्रदेश पदाधिकारी मीना शर्मा,चंदा ओदिच्य,चंद्रकांता मेनारिया जिला पदाधिकारी संगीता व्यास ,चित्रा मेनारिया, विद्या शर्मा ,तुलसी नागदा, मंजू त्रिपाठी ,हेमलता नागदा मुद्रिका जोशी ,निशा शर्मा, रुपाली पालीवाल सहित कई महिलाएं उपस्थित रही !
नाथद्वारा में तहसील अध्यक्ष कविता सनाढ्य ,आशा सनाढ्य, रज्जो रानी औदीच्य, सारिका सनाढ्य ने प्रदेश अध्यक्ष ज्योति आशीर्वाद व भीलवाड़ा जिला संचालन प्रभारी कल्पना सुल्तानिया का स्वागत कर कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा की , इसी कड़ी में प्रदेश अध्यक्ष ज्योति आशीर्वाद व कल्पना सुल्तानिया ने राजसमंद में राजसमंद जिले की जिला अध्यक्ष वर्धिनी पुरोहित ,आशा पुरोहित व ममता भट्ट के साथ बैठक कर कार्यक्रम की जानकारी दी तथा यहां होने वाले श्री अभ्युदय उत्सव के कार्यक्रम स्थल की व्यवस्था पर चर्चा की !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *