अखिल भारत वर्षीय गुर्जर गौड़ महिला महासभा भीलवाड़ा की जिला अध्यक्ष रजनी व्यास द्वारा आज शिव साई मंदिर आर के कालोनी में भव्य फागोत्सव का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम भगवान श्री को दीप प्रज्ज्वलित करके गणपति वंदना से शुभारंभ किया गया इस अवसर पर महिलाओं ने राधा रानी जी ओर श्री कृष्ण बनकर आकर्षक नृत्य करते हुए भजनो पर आनन्द लिया, मंदिर पुजारी श्री ओम साई राम की गरिमामय उपस्थिति में भजनों का संचालन श्री धर्मेश जी, देवकिशन एंड पार्टी द्वारा किया गया फागोत्सव में महिला महासभा की नीरू चतुर्वेदी,रूचिता शर्मा,अंतिमा शर्मा, प्रतिमा,मीनू त्रिवेदी,अरुणा शर्मा, वन्दना, पुष्पा, पुनीता व्यास,सुनिता, सोनू सावन,आशा चन्दा सहित क्षेत्र की गरिमामय उपस्थिति में भव्य फागोत्सव हुआ अंत में महाआरती करके महिला महासभा द्वारा प्रसाद वितरण किया गया।