महावीर इंटरनेशनल के अंतर्राष्ट्रीय सचिव अनिल जैन एवं कोषाध्यक्ष सुधीर जैन ने आज भीलवाड़ा प्रवास के दौरान महावीर इंटरनेशनल से संबंधित सभी संगठनों के पदाधिकारियों से संपर्क कर उन द्वारा समाज हित में किए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी प्राप्त की
केंद्र अध्यक्ष अशोक पोखरना ने बताया कि आज प्रातः केंद्र के अंतरराष्ट्रीय सचिव एवं कोषाध्यक्ष के सानिध्य में राम धाम गौशाला में प्रातः 10 टन चारा व 100 किलो गुड़ गायों को खिलाया गया एवं अहिंसा भवन के संरक्षक हेमंत आचलीया द्वारा संघ की ओर से गायों के चारे के लिए 5100 का चेक भी प्रदान किया गया
केंद्र सचिव पारसमल पीपाड़ा हेमंत आचलीया एवं मंजू पोखरना ने अतिथियों का स्वागत कर उन्हें केंद्र द्वारा प्राणी मात्र की सेवार्थ किए जा रहे कार्यों के बारे में अवगत कराया
इस अवसर पर वीर एन के जैन शांतिलाल काकरिया सुशील सिसोदिया दिनेश मेहता ओम बंब सुशील चप्पलोंत अनिल लोढ़ा कुशल बोलिया मनोहर तलेसरा हिम्मत बापना प्रेम मेहता जॉन सचिव अर्चना सोनी बलवीर चोरडीया मंजू खटवाड़ निशा सोनी सहित कई सदस्य मौजूद थे