Spread the love

महावीर इंटरनेशनल के अंतर्राष्ट्रीय सचिव अनिल जैन एवं कोषाध्यक्ष सुधीर जैन ने आज भीलवाड़ा प्रवास के दौरान महावीर इंटरनेशनल से संबंधित सभी संगठनों के पदाधिकारियों से संपर्क कर उन द्वारा समाज हित में किए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी प्राप्त की

केंद्र अध्यक्ष अशोक पोखरना ने बताया कि आज प्रातः केंद्र के अंतरराष्ट्रीय सचिव एवं कोषाध्यक्ष के सानिध्य में राम धाम गौशाला में प्रातः 10 टन चारा व 100 किलो गुड़ गायों को खिलाया गया एवं अहिंसा भवन के संरक्षक हेमंत आचलीया द्वारा संघ की ओर से गायों के चारे के लिए 5100 का चेक भी प्रदान किया गया

केंद्र सचिव पारसमल पीपाड़ा हेमंत आचलीया एवं मंजू पोखरना ने अतिथियों का स्वागत कर उन्हें केंद्र द्वारा प्राणी मात्र की सेवार्थ किए जा रहे कार्यों के बारे में अवगत कराया

इस अवसर पर वीर एन के जैन शांतिलाल काकरिया सुशील सिसोदिया दिनेश मेहता ओम बंब सुशील चप्पलोंत अनिल लोढ़ा कुशल बोलिया मनोहर तलेसरा हिम्मत बापना प्रेम मेहता जॉन सचिव अर्चना सोनी बलवीर चोरडीया मंजू खटवाड़ निशा सोनी सहित कई सदस्य मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *