प्रेस नोट
आज दिनांक 13 तीन 2022 को सेक्टर में प्रगटेश्वर महादेव पार्क में फाग उत्सव मनाया गया इस अवसर पर शास्त्री नगर भजन मंडली एवं आई सेक्टर महिला समिति द्वारा भजन व नृत्य का रंगारंग कार्यक्रम किया गया राधा-कृष्ण बन कर गुलाल का तिलक लगाकर गुलाब के फूलों से होली खेली गई तत्पश्चात आरती प्रसाद वितरण किया गया भजन मंडली द्वारा फागण आयो रे सांवरिया, यह मस्त महीना फागुन का आदि भजनों ने रंग जमाया सभी महिलाओं ने केवल गुलाल से ही होली खेलने व पानी बचाने का संकल्प किया गया।
फाग उत्सव में जया ठकार,भानुप्रिया व्यास, प्रीति गुप्ता, मीना भाटिया, तारा वर्मा श्वेता गर्ग, बृजबाला उपाध्याय, शालू गहलोत, सीमा गहलोत निम्मी माहेश्वरी एवं आई सेक्टर महिला समिति बापू नगर की सभी महिला सदस्य ने भाग लेकर उत्साहवर्धन किया
