धीरज गुर्जर के खिलाप जूठी अफवाह फैलाने वालों पर होगा
दर्ज – सैनी
काँग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व बीज निगम के अध्यक्ष धीरज गुर्जर का प्रियंका गांधी के साथ का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे वो भीड़ को हटा रहे इस वीडियो को लेकर कुछ लोग गुर्जर की छवि को धूमिल करने की नीयत जूठी अफवा फैला रहे है जबकि इस तरह की कोई घटना नही हुई है ये वीडियो एक समारोह में जाने के दौरान का है जिसमे वो भीड़ को हटाते नजर आ रहे है धीरज गुर्जर के मीडिया प्रभारी तेजमल सैनी ने बताया कि इस तरह जूठी अफवाह फैलाने वालों के खिलाप कानूनी कार्यवाही की जाएगी साथ ही बिना प्रूफ किसी को बदनाम करना या छवि फैलाना गेर कानूनी अपराध है।