प्राचीन बगीची में बालाजी के फूलों एवं स्वर्ण श्रंगार कर छप्पन भोग जिमाया
भीलवाड़ा 13 मार्च नंदगांव होली के आज महा अवसर पर फागू दशमी के विशेष दिवस पर श्रीमती गंगा बाई चैरिटेबल ट्रस्ट भीलवाड़ा के तत्वाधान उस्ताद हीरा पुरी जी की बगीची सांगानेरी गेट स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में बालाजी महाराज के रंग-बिरंगे फूलों से श्रृंगार करा कर बालाजी का स्वर्ण श्रगार के साथ छप्पन भोग लगाकर फाग उत्सव मनाया गया
ट्रस्ट मंत्री महावीर समदानी ने बताया कि बालाजी महाराज के स्वर्ण श्रगार दर्शन के साथ छप्पन भोग लगा जिमाया गया
इस अवसर पर दोपहर 12 बजे महाआरती के साथ महिलाओं ने खूब फाग उत्सव के भजन गाकर नृत्य कीया तत्पश्चात प्रसाद वितरित किया गया इस अवसर पर उदयलाल समदानी, राधेश्याम बंसल, रामपुरी, महेश पुरी ,चंदनपुरी, भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली, सुशील ,अरुण जागेटिया ,महावीर तोषनीवाल ,प्रदीप सोमानी, लोकेश समदानी,अमोल जागेटिया, सत्यनारायण डांड, रामेश्वर तोषनीवाल, राकेश पटवारी, बद्रीलाल डाड ,कन्हैयालाल रामपाल लाटी,मनीष भदादा, माहेश्वरी समाज के जिला मंत्री देवेंद्र सोमानी, नगर माहेश्वरी सभा अध्यक्ष केदार जागेटिया, मंत्री अतुल राठी सहित बगीची से जुड़े गणमान्य उपस्थित थे