धूमधाम से मनाया फागोत्सव
मेवाड़ प्लस आज गांधीनगर में कुमावत परिवार में भव्य फागोत्सव मनाया गया इस अवसर पर विशाल लड्डू गोपाल जी को सादर निमंत्रण पर झांकी सहितलाकर बिराजमान करके किशन छाया,नंदजी हेमलता,रोशन वर्षा सहित मां द्वारा दीप प्रज्वलित करके संगीतमय शुभारंभ किया इस अवसर पर राधा रानी जी एवं श्री कृष्ण बनकर महिलाओं ने शानदार नृत्य करके भजनों पर भगवान श्री को रिझाया,संगीतमय भजनों पर हर महिला ने शानदार नृत्य करके आनन्द लिया,,इस अवसर पर नीरु चतुर्वेदी, नितिका चतुर्वेदी,मीनू त्रिवेदी, पुष्पा शर्मा,,रेखा जी,सावन शर्मा, सीमा,शीला,चंचल शर्मा, अभिलाषा शर्मा (कृष्ण)स्नेहा, तृप्ति चतुर्वेदी, दीप्ति त्रिवेदी,सपना शर्मा,लीला शर्मा सहित कई अन्य महिलाओं ने शानदार सहभागिता करी। भजनों की संगीतमय बहार में हितेश व्यास,दीपिका अरोड़ा, यशोदा अरोड़ा,गीता खंडेलवाल,पुनीता व्यास चंद्र कला और राधिका ने हिस्सा लिया और अंत में महाआरती करके महिलाओं द्वारा प्रसाद वितरण किया गया।