मेवाड़ प्लस पूर्व सभापति मंजू पोखरना संभाग स्तर पर सम महावीर इंटरनेशनल का संभागीय अधिवेशन ब्यावर में संपन्न विजयनगर ब्यावर जोनल अधिवेशन में सामाजिक सेवाओं एवं महावीर इंटरनेशनल के नए सेंटर खुलवाने पर रीजनल सचिव मंजू पोखरना को महावीर इंटरनेशनल द्वारा प्रमाण पत्र एवं मैं मंटो देखकर सम्मानित किया गया गवर्नर काउंसिल सदस्य पुष्पा मेहता ने बताया कि रीजनल सचिव मंजू पोखरना द्वारा दो महावीर इंटरनेशनल के दो सेंटर विजयनगर और ब्यावर में खोले गए एवं तीन तीन सेंटर और अति शीघ्र खोले जाएंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर इंटरनेशनल के राष्ट्रीय अध्यक्ष शांति लाल जैन ने की कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सचिव अनिल जैन एवं विशिष्ट अतिथि अशोक गोयल ने की ब्यावर में श्री पदम जैन जोनल चेयरमैन ब्यावर विनोद चोर्डिया एवं पदाधिकारी द्वारा उक्त सम्मान प्रदान किया गया कार्यक्रम में भीलवाड़ा के अमित मेहता बलवीर चिड़िया मंजू खटवाड़ आदि सदस्य उपस्थित थे