Spread the love

*पूर्व प्रधान मनीष जी गुर्जर ने भाजपा नेताओ को मंच से दी खुली चेतावनी, शिक्षा के मन्दिर को ना बनाए राजनीति का अखाड़ा
* मेवाड़ प्लस आज राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय पारोली में वार्षिक उत्सव व सम्मान समारोह के मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान मनीष जी गुर्जर के साथ सरस्वती की प्रतिमा के सामने सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलित किया। इस अवसर पर छात्राओं ने सामूहिक रूप से सरस्वती वंदना पेश की। समारोह में छात्र छात्राओं ने अनेक कार्यक्रम पेश किए जिनमें नृत्य, भाषण, रंगारंग और सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल है। इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान मनीष जी गुर्जर व समारोह की अध्यक्षता कांग्रेस नेता भीम सिंह जी मेड़तिया विशिष्ट अतिथि पारोली सरपंच विनोद जी संचेती ने की।।*
*इस दौरान कार्यक्रम में कोठाज़ सरपंच गोपाल सिंह जी, शिव सागर बांध अध्यक्ष सीताराम जी थानीवाल ,CR प्रत्याशी तेजमल सैनी सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। समारोह में विद्यालय परिवार के द्वारा पूर्व प्रधान मनीष जी गुर्जर के साथ आए हुए सभी अतिथियों का माल्यार्पण व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। पूर्व प्रधान मनीष जी गुर्जर के द्वारा शानदार प्रोग्राम पेश करने वाले छात्र छात्रों को पुरोषाहित किया गया।*
*पूर्व प्रधान मनीष जी गुर्जर ने संबोधित कर सभी को लड़का व लड़की मे भेद भाव ना रखें, लडको की तरह ही लड़कियों को भी पढ़ा लिखा कर अच्छी शिक्षा ग्रहण करवाए , भाजपा वाले जहां भी जाते है शिक्षा के मंदिर में राजनीति करते हैं, यह राजनीतिक का अखाड़ा नहीं है यहां विद्यालय विकास और छात्राओं की आने वाली समस्या सुधार की बात हो , ये भाजपाई जहां भी जाते है झूठे वादे करते है, हमारा नारा है जो कह दिया वो कर दिया*👇
*सभी ग्राम वासियों की मांग पर पूर्व प्रधान मनीष जी गुर्जर के द्वारा हाथो हाथ अतिरिक्त कक्षा कक्ष की घोषणा गई।*

*तेजमल सैनी (मीडिया प्रभारी)*
*टीम धीरज गुर्जर राजस्थान* 🙏 ने सामूहिक रूप से सरस्वती वंदना पेश की। समारोह में छात्र छात्राओं ने अनेक कार्यक्रम पेश किए जिनमें नृत्य, भाषण, रंगारंग और सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल है। इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान मनीष जी गुर्जर व समारोह की अध्यक्षता कांग्रेस नेता भीम सिंह जी मेड़तिया विशिष्ट अतिथि पारोली सरपंच विनोद जी संचेती ने की।।*
*इस दौरान कार्यक्रम में कोठाज़ सरपंच गोपाल सिंह जी, शिव सागर बांध अध्यक्ष सीताराम जी थानीवाल ,CR प्रत्याशी तेजमल सैनी सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। समारोह में विद्यालय परिवार के द्वारा पूर्व प्रधान मनीष जी गुर्जर के साथ आए हुए सभी अतिथियों का माल्यार्पण व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। पूर्व प्रधान मनीष जी गुर्जर के द्वारा शानदार प्रोग्राम पेश करने वाले छात्र छात्रों को पुरोषाहित किया गया।*
*पूर्व प्रधान मनीष जी गुर्जर ने संबोधित कर सभी को लड़का व लड़की मे भेद भाव ना रखें, लडको की तरह ही लड़कियों को भी पढ़ा लिखा कर अच्छी शिक्षा ग्रहण करवाए , भाजपा वाले जहां भी जाते है शिक्षा के मंदिर में राजनीति करते हैं, यह राजनीतिक का अखाड़ा नहीं है यहां विद्यालय विकास और छात्राओं की आने वाली समस्या सुधार की बात हो , ये भाजपाई जहां भी जाते है झूठे वादे करते है, हमारा नारा है जो कह दिया वो कर दिया*👇
*सभी ग्राम वासियों की मांग पर पूर्व प्रधान मनीष जी गुर्जर के द्वारा हाथो हाथ अतिरिक्त कक्षा कक्ष की घोषणा गई।*

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *