Spread the love

भाजपा समर्पण निधि अभियान का शुभारंभ 25 दिसम्बर से

मेवाड़ प्लस भीलवाड़ा 21 दिसम्बर  का महत्वपूर्ण समर्पण निधि अभियान अटल बिहारी वाजपेई के जन्म जयंती के दिन सुशासन दिवस पर 25 दिसम्बर को भीलवाड़ा जिले में भाजपा जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली के निवेदनानुसार शुभारंभ किया जायेगा

भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने बताया कि भाजपा प्रदेश कार्यालय जयपुर में भाजपा  प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश  पूनिया की अध्यक्षता व संगठन महामंत्री  चंद्रशेखर  , प्रदेश कोषाध्यक्ष  राम कुमार भूतड़ा के सानिध्य मे समर्पण निधि कार्यक्रम से संबंधित पदाधिकारियों की बैठक संपन्न हुई

इस बैठक में समर्पण निधि अभियान के संभाग प्रभारी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दामोदर अग्रवाल जिला संयोजक पूर्व मंत्री कालू लाल  गुर्जर  जिला सहसंयोजक भीलवाड़ा शहर विधायक  विट्ठल शंकर  अवस्थी मांडलगढ़ विधायक गोपाल  खंडेलवाल तथा नगर परिषद सभापति राकेश  पाठक  को नियुक्त किया है

इसके अंतर्गत जयपुर में आयोजित बैठक में भीलवाड़ा से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य  दामोदर  अग्रवाल जिला कोषाध्यक्ष  ललित अग्रवाल प्रदेश बैठक में उपस्थित रहे

भाजपा जिलाध्यक्ष  लादू लाल  तेली ने अटल बिहारी वाजपेई की जन्म जयंती के अवसर पर शुभारंभ होने वाले समर्पण निधि अभियान कार्यक्रम में भीलवाड़ा जिले के सभी जनप्रतिनिधियों पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से ज्यादा से ज्यादा समर्पण करने की अपील की है
[12/21, 16:12] News Brijesh lokwani: *संस्कार ही बालकों का श्रृंगार* –खमेसरा

बृजेश शर्मा
*जरूरतमंद बालकों को वितरित की निशुल्क ऊनी जर्सीया*
भीलवाड़ा 21 दिसंबर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुभाष नगर के जरूरतमंद बालक बालिकाओं को आज सद्भावना सेवा ट्रस्ट एवं स्माइल फाउंडेशन भीलवाड़ा के द्वारा निशुल्क ऊनी जर्सी वितरण किया गया। सद्भावना सेवा ट्रस्ट की उपाध्यक्ष शकुंतला खमेसरा ने अपने उद्बोधन में कहा कि बालकों में बचपन से ही अच्छे संस्कार विकसित करने चाहिए। संस्कार ही बालकों का श्रृंगार होता है। संस्कारवान बालक समाज में गुलाब के फूल की तरह अपनी खुशबू बिखेरते हैं ।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि समाज सेविका बलवीर देवी अध्यक्ष प्रधानाचार्य उर्मिला जोशी विशिष्ट अतिथि सद्भावना सेवा ट्रस्ट की महामंत्री प्रमिला सूर्या, उपाध्यक्ष शकुंतला खमेसरा सदस्य किरण बापना, निर्मला बुलिया, कनकावती, बलवीर देवी, अंजू चपलोत थी। प्रधानाचार्य उर्मिला जोशी ने सभी अतिथियों का शाब्दिक स्वागत करते हुए ,प्रतिवर्ष विद्यालय में 100 जर्सिया वितरित करने हेतु ट्रस्ट का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए सहायक लीडर ट्रेनर (स्काउट) व करुणा केंद्र भीलवाड़ा के संरक्षक प्रेम शंकर जोशी ने जर्सी वितरण कार्यक्रम की प्रभारी इंदिरा शर्मा व गाइड कैप्टन संगीता व्यास के सहयोग से व्यवस्थित रूप से नाप के अनुसार 100 बालक बालिकाओं को जर्सीओं का वितरण करवाया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *