21 मार्च सोमवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जवाहर नगर भीलवाड़ा में एक दिवसीय वॉलिंटियर्स प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया इसमें मुख्य अतिथि सीपी व्यास जी के मुख्य अतिथि में आयोजित हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड पार्षद गजराज विश्नोई ने की इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापिका पुष्पा चंदेरिया ने अध्यक्ष मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए विद्यालय का विकासमुखी कार्यक्रम प्रस्तुत किया एवं विद्यालय की समस्याओं को पार्षद को अवगत कराया और पार्षद ने शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया इस अवसर पर विक्रम देव सोलंकी दुर्गेश पानेरी जेम्स मैडम सुचिता आचार्य आरती श्रीमती जेठी हासानी अध्यापिका राजकीय माध्यमिक विद्यालय गांधीनगर प्रिया लालवानी शारीरिक शिक्षक दिनेश शर्मा उपस्थित थे विद्यालय में आकर विशेष बात यह पता चली की प्रिया लालवानी विद्यालय को कई समय से निशुल्क शिक्षा प्रदान कर रही है इसके लिए वालियंटर्स टीम ने प्रिया लालवानी का खूब आभार व्यक्त किया