तीसरा मैच महर्षि भृगु योद्धा वर्सेस महर्षि वेदव्यास टीम में हुआ . महर्षि वेदव्यास टीम ने टॉस जीता और गेंदबाजी ली. महर्षि भृगु योद्धा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 106 रन 5 विकेट पर बनाएं . रनों का पीछा करते हुए महर्षि वेदव्यास ने 110 रन नौ विकेट पर बनाएं. महर्षि वेदव्यास 1 विकेट से जीता . अरिंजय शर्मा मैन ऑफ द मैच रहे .अरिंजय शर्मा 43 नील वत्स 36 किशन शर्मा 34 अभिषेक शर्मा 12 रन बनाए. निलेश 3 अभिषेक जोशी ,महेश दो ,तरुण सुखवाल ,वरुण श्रीवास्तव ने एक एक विकेट लिया