Spread the love

 

मेवाड़ प्लस भीलवाड़ा*राज्य मंत्री श्री धीरज जी गुर्जर अध्यक्ष राज्य बीज निगम राजस्थान के बनने के बाद पहली बार अपने जिले मे दिनांक 23 मार्च बुधवार को भीलवाड़ा पहुचे*
*जयपुर से जब मंत्री जी का काफिला चला तो ,दूदू ,किशनगढ़ ,श्रीनगर , बांदवाड़ा,विजयनगर,गुलाबपुरा सरेडी, रायला, बेरा, लांभिया टोल ,मांडल चौराहे ,भदाली खेड़ा चौराहा ,आरजिया चौराहा,जोदडास चौराहा, यू आई टी , अजमेर चौराहा आदि अनेको जगह राज्य मंत्री जी का कांग्रेस पार्टी के प्रधानों, सरपंचो,DR, CR, कांग्रेस कार्यकारणी के पदाधिकारियो ,अग्रिम संगठनों के अध्यक्षों ,कार्यकर्ताओं, सामाजिक संगठनों व टीम धीरज गुर्जर के हजारों समर्थको द्वारा भव्य स्वागत किया गया दो-तीन जगह सामाजिक संगठनों के द्वारा रक्तदान शिवर का आयोजन भी किया गया।*
*लगभग ढाई-तीन बजे मंत्रीजी का काफिला हजारो हजुम के साथ जिला कोंग्रेस कार्यालय पहुँचा जहाँ पर लगभग 10 से 15 हजार मेवाड़ व जिले भर से आये कांग्रेस कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधी मौजूद थे जिला कोंग्रेस कार्यालय में मंत्रीजी का भव्य स्वागत व उध्बोधन हुआ जिसके पश्चात मंत्रीजी ने सर्किट हाऊस प्रस्तान किया सर्किट हाउस में मेवाड़ व जिले भर से आये हुये सभी जनता जनार्दन का 10 से 15 हजार व्यक्तियों के भोजन का भव्य आयोजन रखा गया*
*सर्किट हाउस में मंत्रीजी से मिलने जिले के सभी आलाधिकारी ,श्रीमान जिला कलेक्टर महोदय ,श्रीमान एस. पी.साहब,ए डी एम,जिला रसद अधिकारी, चिकित्सा ,शिक्षा, पी.एच्.ई.डी, पी.डब्लू.डी,) अन्य अधिकारी मंत्रीजी से मुलाकात करने पहुँचे*

*आज भीलवाड़ा शहर में राज्य मंत्री गुर्जर के इस भव्य स्वागत(डी. जे.,डोल. आतिस बाजी,अलगोजे,बैंड, बजे गाड़ियों के काफिले पूरे शहर में जगह-जगह लगे मंत्रीजी के होडिंग व ऐतिहासिक भव्य स्वागत की चर्चा पूरे आज दिन भर जिले व शहर में बनी रही*
*जिला कोंग्रेस कार्यालय में आज कैलाश जी व्यास ,हगामी लाल जी मेवाड़ा ,अनिल जी डाँगी ,पूर्व डेयरी अध्यक्ष छोगा लाल जी ,मांडलगढ़ से गोपाल जी मालवीय ,आसींद से मनीष मेवाड़ा रायपुर से मोनू त्रिवेदी राजेन्द्र जी त्रिवेदी , मांडल-करेड़ा से लाखाराम जी ,गुलाबपुरा चेयरमेन सुमित कालिया , पूर्व नगरपालिका चेयरमैन मधु जाजु ,ललिता समदानी, मंजू पोखरणा व यूथ कांग्रेस अध्यक्ष किशन जी, महिला कोंग्रेस अध्यक्ष रेखा जी, NSUI अध्यक्ष अक्षय जी, सेवा दल अध्यक्ष योगेश जी,मनोज पालीवाल, दीपकजी जी व्यास ,अनिता सुराणा, लुत्फी, साबिर ,पंकज जी ,शाहिद देशवाली ,अविचल जी, ईश्वर जी खटीक ,आशीष राजस्थला, सिंगल जी ,पारीक समाज के जिलाध्यक्ष व अन्य SC व OBC समाज के जिलाध्यक्ष व जिले के सभी कोंग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष ,कोंग्रेस पार्टी से प्रधान ,सेकड़ो सरपंच व कई जिले भर के पार्षद व अन्य कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे*
*सभी मेवाड़ व जिले भर से आये हुये जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं का जिला कोंग्रेस महासचिव महेश जी सोनी व किसान कॉंग्रेस के जिलाध्यक्ष राजेश चौधरी द्वारा धन्यवाद अर्पित किया गया*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *