मेवाड़ प्लस भीलवाड़ा चंग महोत्सव पर देर रात तक बही भजनों की सरिता हेमेंद्र शर्मा के निजी आवास पर जंग महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें श्री राम मंडल द्वारा चंग महोत्सव आयोजित किया गया इस पर धमाल बैरसिया की धुनों पर भजन गाए गए फूलों की होली खेली गई और नृत्य किया गया इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ जन कांग्रेस नेता शर्मा मित्र मंडली के सभी सदस्य उपस्थित थे जिनमें ओम नारायणी वाल गोविंद गुर्जर सी आई डी पी दाधीच नरेश काबरा पंकज पंचोली पवन पाराशर लव कुमार जोशी गोपाल शर्मा मनोज शर्मा दीपक सुलतानिया नरेंद्र शर्मा गिरीश शर्मा दिनेश शर्मा अंकित जाट रेखा पुरी योगेश शर्मा दुर्गेश पानेरी सहित समाज के प्रबुद्ध जन उपस्थित थे