Spread the love

विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर जिला स्वास्थ्य समिति (क्षय) भीलवाड़ा के तत्वाधान में विविध गतिविधियों एवम कार्यक्रम a आयोजन इस वर्ष की थीम invest to end tb, save lives के संदेश के साथ किया गया। इसी क्रम के विश्व क्षय रोग दिवस की पूर्व संध्या पर सूचना केंद्र चौराहा पर टी बी जागरूकता रंगोली बनाकर जनमानस में टी बी के प्रति जागरूकता उत्पन्न की गई ।
श्री मान अतिरिक्त जिला कलक्टर महोदय (प्रशासन) , श्री मान मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुस्ताक खान, डॉ. अरुण गौड़ प्रमुख चिकित्सा अधिकारी महात्मा गांधी अस्पताल द्वारा 24 मार्च को प्रात 9 बजे टी बी जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर मुखर्जी उद्यान से प्रारंभ किया गया ।
रेली में सभी GNM , ANM विद्यार्थी एवम डीटीसी कर्मचारियों द्वारा रैली को शहर के प्रमुख स्थानों से गुजरते हुए टी बी जागरूकता संदेश के साथ साथ ऑडियो क्लिप माइकिंग द्वारा ब्लॉक स्तर पर ऑडियो संदेश व आईसी के माध्यम से जनमानस में क्षय रोग के प्रति जागरूकता उत्पन्न की गई । शहर के स्कूल एवम नर्सिंग इंस्टीट्यूट द्वारा टीबी पर रैली व पोस्टर प्रतियोगिता करवा कर प्रतिभागियों को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया ।
डॉ. प्रदीप कटारिया जिला क्षय रोग अधिकारी भीलवाड़ा विश्व क्षय रोग दिवस पर नई दिल्ली में केंद्रीय स्तरीय टीबी कार्यक्रम में उपस्थिति रहे ।
जिला क्षय निवारण केंद्र भीलवाड़ा में कर्मचारियों मरीजों एवम सामान्य जन द्वारा क्षय रोग उन्मूलन का संकल्प लिया गया ।
इस अवसर पर डॉ. सुरेंद्र कुमार मीणा व जिला समन्वयक पुनीत कुमार पाटोदिया, पियूष कुमार चतुर्वेदी जिला डी आर टी बी
समन्वयक एवम यूनाइटेड टू प्रोजेक्ट से पंकज भट्ट एवम टीबी चैंपियंस सक्षम प्रवाह के काउंसलर सतीश चौधरी के साथ अन्य एनटीईपी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जिला कार्यक्रम समन्वयक पुनीत कुमार पाटोदिया द्वारा बताया गया किस अवसर पर एनटीइपी कर्मचारियों द्वारा सूचना केंद्र चौराहा एवम रोडवेज बस स्टैंड पर केनोपी लगा एवम जनमानस में टीबी जागरूकता प्रिंटेड mask वितरित किए गए।
लोकल केबल चैनल लोकवाणी पर जनमानस में क्षय रोग संबंधित वीडियो और विविध आई.ई.सी. का प्रसारण एवम जानकारी प्रसारित की गई।
उक्त सभी की गई क्षय जागरूकता गतिविधियों की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर जन सामान्य से क्षय रोग उन्मूलन हेतु आव्हान किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *