*विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने युवाओं को दिए नियुक्ति पत्र*
भीलवाड़ा विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच के भीलवाड़ा प्रवास के तहत विप्र फाउंडेशन द्वारा स्वागत सम्मान समारोह आयोजित किया गया !
विप्र फाउंडेशन जिला उपाध्यक्ष गोपी दादा ने बताया कि जिला कार्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष ज्योति आशीर्वाद, जिलाध्यक्ष दीपक सुल्तानिया ,मेडिकल बैंक अध्यक्ष हरीश ओझा,युवा जिलाध्यक्ष शरद शुक्ला ने मुकेश जी दाधीच का दुपट्टा व मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर जबरदस्त स्वागत सम्मान किया गया !
प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने युवा जिला पदाधिकारी आशीष उपाध्याय को संगठन महामंत्री, करुण कुमार शर्मा को जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष,हेमेंद्र सुखवाल को जिला उपाध्यक्ष,विशाल शर्मा को जिला सचिव,महेश दाधीच को जिला सचिव,अक्षय पांडे को शैक्षणिक प्रकोष्ठ प्रभारी व सौरभ त्रिवेदी को शहर अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया !
इस अवसर पर आजाद शर्मा,उमाशंकर पारीक,लादू लाल व्यास,संजय शर्मा,केशव शर्मा,विष्णु भट्ट,मुकेश शर्मा,मधुबाला खंडेलवाल,नीरू चतुर्वेदी,कल्पना सुल्तानिया,अनुराधा ओझा,साधना भट्ट,बिंदिया शर्मा,बिंदु शर्मा,सीमा मिश्रा मौसमी ओझा सहित कई सदस्य उपस्थित थे !
