बापूनगर में लवकुश वॉलीबॉल क्लब के तत्वावधान में हर्षोल्लास से फागोत्सव पर्व मनाया गया ।
जिसमें चंग की थाप पर होली त्योहार के गीत एवं रंगारंग कार्यक्रम हुए । सभी वार्ड 09 के वासियों ने इस पवित्र पर्व को एक दूसरे को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद लव कुमार जोशी, पार्षद पण्डित अशोक शर्मा,श्रीराम मण्डल के समस्त पदाधिकारी, शन्तिप्रकाश मोहता, रौनक शर्मा, मोनू सारस्वत, वीरेंद्र चौहान, प्रवीण शर्मा,शुभम कुमार,चिराग , प्रवीणा शर्मा, सुनीता जोशी, रोली सिंह, रूद्राक्षी, दुर्गा देवी, मंजू देवी, मीनू, विमलेश, राजेश अग्रवाल, अशोक शर्मा, रामहँस,कमलेश गोखरू,मकेश वर्मा, मोटवानी, पन्नालाल, दुर्गा लाल बारेठ, नूर इलाही पठान, शिवरतन करवा, रतन लाल अग्रवाल ,देवी लाल वैष्णव,तारा पूरी, पबुदान सिंह, गोपाल शर्मा, अमित शर्मा, मोहन सिंह,सागर सैनी,रोहित पूरी, मनीष अग्रवाल, मुकेश मण्डा,दीपांशु तिवारी, सत्यप्रकाश सिंह, विनोद सेन, राजेन्द्र सिंह, टी टी राणे,वीरेंद्र सिंह,सहित सैंकड़ो वरिष्ठ समाजसेवी, एवं वार्ड वासी समुपस्थित थे ।
