Spread the love

विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं की द्ववेषता पूर्ण गिरफ्तारी और अपराधिक मुकदमा भाजपा बर्दाश्त नहीं करेगी-लादूलाल तेली

बिजोलिया कस्बे में पथ संचलन के कार्यकर्ताओं के खिलाफ दर्ज अपराधिक प्रकरण के विरोध में भाजपा जनप्रतिनिधि पदाधिकारी ने जिला पुलिस अधीक्षक को  सौंपा ज्ञापन

भीलवाड़ा 22 दिसम्बर मेवाड़ प्लस  20 दिसंबर को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा शौर्य दिवस के उपलक्ष में संचलन का आयोजन बिजोलिया में किया गया जिसमें पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी के सामने से निकाला गया संचलन मे किसी प्रकार की कोई धक्का-मुक्की मारपीट लड़ाई झगड़ा अनुशासनहीनता नहीं होने तथा शांतिपूर्ण तरीके से संचलन निकाले जाने के बावजूद 20 दिसंबर को रात्रि 10:00 बजे कार्यकर्ताओं के खिलाफ नामजद अपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया उसके बाद रात्रि को और अगले दिन 21 दिसंबर को करीबन आधा दर्जन कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की गई इसका विरोध करते हुए आज जिला कलेक्ट्री में भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली के नेतृत्व में गिरफ्तारी एवं

पूर्ण अपराधिक मामला दर्ज करने एवं शांति व्यवस्था बिगाड़ने का विरोध करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा

भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके संचलन निकालने के बावजूद कार्यकर्ताओं पर आतंकवादियों जैसा बर्ताव कर रात्रि को गिरफ्तार करना कार्यकर्ताओं को हतोत्साहित  करने के लिए कांग्रेस नेताओं के दबाव में षडयंत्र पूर्वक राजनीतिक दबाव बनाना बहुत ही  दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक है इससे पूरे क्षेत्र में अशांति फैल सकती है और जिला पुलिस द्वारा एकतरफा कार्रवाई करने की भाजपा  जबरदस्त विरोध करती है

भाजपा जिलाध्यक्ष तेली ने जिला पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि शीघ्र ही मुकदमा की पत्रावली मंगवा कर निष्पक्ष जांच हो तथा पुलिस उक्त मामले में किसी प्रकार की कोई अन्य गिरफ्तारी नहीं हो यदि शीघ्र गंभीरतापूर्वक कार्रवाई नहीं की गई तो भाजपा द्वारा संपूर्ण जिले भर में आंदोलन और बंद का आह्वान किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन की होगी

भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने बताया कि ज्ञापन मे भीलवाड़ा शहर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल जहाजपुर विधायक गोपी मीणा आसींद विधायक जब्बर सिंह सांखला प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दामोदर अग्रवाल राजकुमार आंचलिया ओम मेड़तिया संजय धाकड़ मनोज गोधा विट्ठल तिवारी हीरालाल सोलंकी जितेंद्र सिंह चौहान मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *