जन अधिकार मंच ने अपनी कार्यकारणी का किया विस्तार
टीना गुर्जर को बनाया महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष
भीलवाड़ा। जन अधिकार मंच भीलवाड़ा की वर्ष 2022 की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। संस्थापक गौरव जीनगर ने बताया कि, संस्थान की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए टीना गुर्जर को महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष,ओम मेड़तिया मांडलगढ़ को जिला महामंत्री एवं बसंत सोमानी को मंडल अध्यक्ष रायला के रूप में नियुक्त किया है। जन अधिकार मंच भीलवाड़ा के संस्थापक गौरव जीनगर द्वारा तीनों नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई शुभकामनाएं दी। इस मौके पर कई लोग मौजूद थे। शीघ्र ही विधानसभा स्तर पर मंच कार्यकरणी का विस्तार कर जनसेवा के कार्यो को आगे बढ़ाएंगे।