*चेटीचण्ड पर सिन्धी समाज की निकलेगी विशाल शोभायात्रा*
भीलवाड़ा
सिन्धी समुदाय के आराध्यदेव भगवान झूलेलाल के प्राकट्य दिवस (सिन्धियत दिवस) के उपलक्ष में सिन्धी समाज द्वारा शहर में शनिवार 2 अप्रैल को विशाल सिंधु संगम शोभायात्रा निकाली जाएगी।
सिन्धी समाज के प्रवक्ता मूलचन्द बहरवानी ने बताया कि पूरे सिन्धी समाज में चेटीचण्ड को लेकर उत्साह व्याप्त है। झूलेलाल मित्र मण्डल के अध्यक्ष हीरालाल गुरनानी के अनुसार चेटीचण्ड के अंतर्गत आयोजित होने वाली विशाल सिंधु ध्वजा वाहन रैली, ध्वजारोहण, यज्ञोपवीत-मुण्डन संस्कार, छेज, भजन-संगत सहित विभिन्न अनुष्ठानों को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां कर ली गई हैं।
युवा समाजसेवी हरीश मानवानी के अनुसार चेटीचण्ड के उपलक्ष में शोभायात्रा एवं इसके एक दिन पूर्व शुक्रवार सुबह सवा 9 बजे से शहर के बापूनगर के सिंधु धाम से निकलने वाली सिंधु ध्वजा यात्रा वाहन रैली के स्वागत हेतु व्यापारिक संगठनों, प्रतिष्ठानों सहित समाजजनों द्वारा स्वागत द्वार लगाकर स्वागत किया जाएगा।
वहीं चेटीचण्ड आयोजन की तैयारियों को लेकर सिन्धी समाजजनों की एक बैठक आज नई शाम की सब्जी मंडी के झूलेलाल मंदिर में संस्थाध्यक्ष चेलाराम लखवानी की अध्यक्षता में आयोजित कर महोत्सव आयोजन की समस्त तैयारियों को लेकर वरिष्ठ सिन्धी समाजसेवी हेमनदास भोजवानी को अधिकृत किया गया।
भोजवानी के अनुसार शुक्रवार 1 अप्रैल को सुबह सवा ग्यारह बजे दादा साहिब झूलेलाल मंदिर में ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रमों का आगाज होगा। वहीं दूसरे दिन शानिवार को दादा साहिब मंदिर में बड़े सवेरे से ही समाज के नन्हें-मुन्ने बालकों के सामूहिक मुंडन एवं जनेऊ संस्कार शुरू होंगे। बाद में भजन-संगत व दोपहर में 1 बजे से आम भंडारा व ढोल नगाड़ों की थाप पर सामूहिक छेज सहित अनेक अनुष्ठान होंगे। सिंधु सेना के किशोर लखवानी के अनुसार नई शाम की सब्जी मंडी के झूलेलाल मंदिर में शनिवार सुबह सवा 10 बजे नवरात्रि घट स्थापना व 11 बजे ध्वज की पूजार्चना के बाद ध्वजारोहण होगा।
इस अवसर पर रमेश आडवाणी, राम जेठानी, आसन पुरसवानी, घनश्याम मोतियानी, गुलशन विधानी, सुरेश भोजवानी, कमल हेमनानी, तुलसी सखरानी, वासुदेव मोतियानी, हनुमान लखवानी, अशोक टहलानी, भगवान रामचंदानी, राजू छतवानी, परमानंद तनवानी, गोविन्द ठारवानी सहित कई जनों ने चेटीचण्ड महोत्सव को लेकर विचार रखे।
