झूलेलाल मंदिर में चेटीचण्ड पर हुआ ध्वजारोहण
भीलवाड़ा शनिवार 02 अप्रैल भगवान झूलेलाल के प्राकट्य दिवस चेटीचण्ड के उपलक्ष में ध्वजारोहण किया गया।
सिन्धी समाज के प्रवक्ता मूलचन्द बहरवानी ने बताया कि इससे पूर्व ध्वज की संत गोविन्द राम, संत किशन चंद, संत अर्जुन दास, विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी, सभापति राकेश पाठक, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा दामोदर अग्रवाल, लक्ष्मी नारायण डाड, कन्हैयालाल स्वर्णकार, मधु जाजू, रमेश सभनाणी, पार्षद किशोर सोनी, इंदु बंसल, लाल महाराज, पंडित कमल शर्मा, ओम साईं राम, दशरथ मेहता, रतन लाल प्रजापति ने किया।
सुबह मंदिर में चेत्र नवरात्र के उपलक्ष में विधिवत मंत्रोच्चार के साथ घट स्थापना की गई।
बाद में वरिष्ठ सिन्धी समाजसेवी हेमनदास भोजवानी का 60 वाँ जन्मोत्सव भी मनाया गया।
इस दौरान श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा के बीच ढोल नगाड़ों की थाप पर परंपरागत छेज खेलकर नृत्य किया।
दोपहर में बहिराणा साहिब की स्थापना कर पवित्र ज्योति प्रज्ज्वलित की गई। बाद में भंडारे का आयोजन हुआ।
चेलाराम लखवानी, रामचंद्र जेठानी, कमल हेमनानी, राजेश माखीजा, कैलाश कृपलानी, हरीश मानवानी, बाबूलाल शर्मा, अशोक टहलानी, अम्बालाल नानकानी, ईश्वर आसनानी, हीरा लाल गुरनानी, निर्मला भोजवानी, रश्मी हेमनानी, शेरू निहलानी, गुलशन विधानी, हरीश राजवानी, जय मोतियानी, रमेश पमनानी, वासुदेव मोतियानी, देवीदास मोतियानी, सुरेश भोजवानी सहित कई लोग मौजूद थे।
