मेवाड़ प्लस गौतम जयंती आयोजन समिति न्यास भीलवाड़ा द्वारा
*गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज के आराध्य देव, न्याय शास्त्र प्रणेता, अक्षपाद महर्षि गौतम की जयंती*
चैत्र शुक्ल प्रतिपदा,
*2 अप्रैल 2022, शनिवार को*
*प्रातः 8: 30 बजे आजाद चौक, भीलवाड़ा से विशाल शोभायात्रा एवं वाहन रैली*
का आयोजन किया गया
*(शोभायात्रा मार्ग : आजाद चौक से प्रारंभ होकर आजाद मार्केट, रेलवे स्टेशन चौराहे से गोलप्याऊ चौराहा, महाराणा टाकिज, माणिक्य नगर होकर रोड़वेज बस स्टैंड से महर्षि गौतम शिक्षण संस्थान पर समापन हुआ।
आयोजन समिति समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश बच्छ ने बताया कि शोभायात्रा का शुभारंभ शहर विधायक विट्ठल शंकर जी अवस्थी ने किया।
स्टेशन चौराहे पर सांसद सुभाष चन्द्र बहेडिया, सभापति राकेश पाठक भाजपा जिलाध्यक्ष लादुलाल तेली सहित कई पार्षदों ने स्वागत किया।
शोभायात्रा के पश्चात हवन पूजन एवं यज्ञ किया गया
कार्यक्रम के अंत में
*महाप्रसाद का आयोजन किया गया है ।
शहर के मार्गो में समाज के गणमान्य नागरिकों द्वारा शीतल पर कोल्ड्रिंग पुष्प वर्षा एवं स्वागत द्वार लगाकर स्वागत किया गए।
आयोजन समिति के महामंत्री गोपाल जोशी ने बताया कि शोभायात्रा में सभी ब्राह्मण समाज के सभी घटकों ने शानदार स्वागत किया
