हंसमुखी बालाजी के ढोकले का भोग लगा, भजन कीर्तन आयोजित
भीलवाड़ा मेवाड़ प्लस 22 दिसंबर हंसमूखी बालाजी मंडल माणिक्य नगर द्वारा ढोकले का भोग लगाकर भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया
मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि कड़ाके की पड़ रही सर्दी को देखते हुए महिला मंडल ने सीजन के अनुसार बालाजी के ढोकले का प्रसाद चढ़ाया गया इस अवसर पर मंडल की सभी सदस्याए उपस्थित थी कीरण सुनीता, बसन्ता ,वीणा लीला तोषनीवाल, भारती काबरा ,मुन्नी, वीधा विमला आदि