मेवाड़ प्लस शिव मंदिर पार्क सी सेक्टर आजाद नगर भीलवाड़ा में दिनांक 3 अप्रैल 2022 रविवार को साय 5 बजे सामूहिक रूप से गणगौर पर्व मनया गया गणगोर की सवारी निकालते हुए क्षेत्रवासी सखी महिला मंडल आजाद नगर भीलवाड़ा द्वारा आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि विप्र फाउंडेशन की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति जी आशीर्वाद पूर्व पार्षद विप्र फाउंडेशन की कार्यवाहक जिला अध्यक्ष माया वत्स कल्पना जी सुल्तानिया वार्ड नंबर 14 के क्षेत्रीय पार्षद प्रकाश ओझा एवं वार्ड के गणमान्य व्यक्ति एवं महिलाएं गणगौर की वेशभूषा में उपस्थित थी कार्यक्रम में वेशभूषा प्रतियोगिता रखी गई इसमें काफी तादाद में लोग उपस्थित थे कार्यक्रम का आयोजन करने में संगीता सेन सीमा तोषनीवाल अनुराधा ओझा सुनीता शर्मा हेमलता ओझा अर्चना शर्मा कल्पना नाथानी अनीता मीणा सुमित्रा सेन सुनीता जीनगर सुमन सोनी रतन बाला शर्मा बबिता कवर सुमित्रा चंदेल सुनिता गोयल विजयलक्ष्मी वैष्णव कमल कंवर मुकेश कंवर एवं शिव मंदिर सेक्टर आजाद नगर के आसपास की काफी महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद आभार