मेवाड़ क्षेत्रीय गुर्जर गौड़ महिला महासभा ने धूमधाम से मनाया गणगौर उत्सव महिला संस्थान की महिला जिलाध्यक्ष नीतिका चतुर्वेदी ने बताया कि इस अवसर पर मां गौरी की सवारी निकाली गई और पूजन किया गया इस अवसर पर सभी महिलाएं व्रत रहकर महागौरी की विशेष पूजा की इस अवसर पर तृप्ति चतुर्वेदी , वर्षा ,रिचा ,मंजू वैष्णव , एवं गांधी नगर क्षेत्र की महिलाएं उपस्थित थी।