गणगौर की शाही सवारी में शास्त्री नगर माहेश्वरी महिला मंडल प्रथम रही
गणगौर सवारी की शोभायात्रा ,साजसज्जा महिलाओं की संख्या एवं ड्रेसअप पर श्रेष्ठ प्रथम द्वितीय तृतीय घोषित किए
भीलवाड़ा 5 अप्रैल
नगर माहेश्वरी महिला मंडल भीलवाड़ा ने धूमधाम से निकाली गणगौर कि शाही सवारी
ईसर गणगौर की शोभायात्रा महिलाओं की संख्या , साजसज्जा, ड्रेस अप को लेकर 5 निर्णायक मंडल ने विशाल शोभायात्रा के प्रथम द्वितीय तृतीय प्रतियोगिताओं को निर्णय कर घोषित किया
नगरसभा उपाध्यक्ष महावीर समदानी ने बताया किइस कार्यक्रम को और परवान पर चढ़ाया श्री पुराना शहर माहेश्वरी सभा भीलवाड़ा ने श्रेष्ठ प्रतियोगियों का चयन के लिए प्रतियोगिता रखी जिनके द्वारा शाही सवारी में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान निर्णायक मंडल द्वारा निर्णय करा कर आने वाले को प्रोत्साहन इनाम की घोषणा की जिसमें प्रथम शास्त्री नगर महिला मंडल रही द्वितीय आरके आरसी महिला मंडल रही तृतीय श्री पथिक नगर महिला मंडल रहा इन्हें पारितोषिक दिया गया इस कार्यक्रम में श्री पुराना शहर माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष कैलाश बाहेती मंत्री सत्यनारायण तोतला रमेश राठी महावीर समदानी संपत महेश्वरी रमेश बाहेती मधुसूदन बहेडिया प्रमोद डाड श्याम कुमार जागेटिया महावीर सामरिया उपस्थित थे इनाम की घोषणा कर हाथों-हाथ श्रेष्ठ प्रतियोगियों को बंद लिफाफे भेंट किए गए