*कमल पट्टिकाओं को लेकर भाजपाइयों में जबरदस्त उत्साह*
*प्रताप मंडल में वृहद स्तर पर हुआ कमल पट्टिकाओं का अनावरण*
*कार्यकर्ताओं की कार्यप्रणाली बन रही है कमल पट्टिकाएं – तेली*
भीलवाड़ा 4 अप्रैल । प्रदेश व्यापी कमल पट्टिका अभियान के तहत प्रताप मंडल के अंतर्गत भाजपा पदधिकारियो के निवास पर आज वृहद स्तर पर कमल पट्टिकाओं का अनावरण भाजपा जिलाध्यक्ष एडवोकेट लादूलाल तेली के मुख्य आतिथ्य, नगर परिषद उपसभापति रामनाथ योगी, जिला महामंत्री बाबूलाल टाक के विशिष्ट आतिथ्य एवं प्रताप मंडल अध्यक्ष अनिल सिंह जादौन की विशिष्ट उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
जिला सह मीडिया प्रभारी अंकुर बोरदिया ने बताया कि प्रताप मंडल में भाजपा नेता मदनलाल गुर्जर, एससी मोर्चा अध्यक्ष संदीप पायक, किसान मोर्चा अध्यक्ष कुलदीप गुर्जर, महामंत्री एडवोकेट करूण कुमार शर्मा, अविनाश राठौड़, उपाध्यक्ष हरिलाल गुर्जर, मंत्री नरेश तम्बोली, कार्यकारिणी सदस्य नारायण शर्मा, मिठूलाल सेन एवं युवा नेता कैलाश गुर्जर के निवास पर कमल पट्टिकाओं का अनावरण किया गया । इस अवसर पर जिलाध्यक्ष तेली ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को विक्रम संवत 2079 की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कमल पट्टिका कार्यकर्ताओं की कार्य प्रणाली बन रही है । इससे पूर्व ढोल नगाड़ों के साथ रैली के रूप में पहुंचे पदाधिकारियों का साफा एवं दुपट्टा पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया ।
कार्यक्रम में ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष राजेश सेन, एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष पूरण डीडवानिया, प्रताप मंडल महामंत्री पार्षद लवकुमार जोशी, ललित सुराणा, उपाध्यक्ष अनूप शर्मा, भगवतीलाल गुर्जर, प्रवक्ता गिरिराज गहलोत, ओबीसी मोर्चा मण्डल अध्यक्ष प्रेम पटेल, किसान मोर्चा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप सिंह राजपुरोहित सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, महिलाएं, कॉलोनी वासी उपस्थित थे ।