चारभुजा नाथ के साल का अंतिम छप्पन भोग 26 दिसंबर को,
नए साल का पहला छप्पन भोग 2 जनवरी को लगेग मेवाड़ प्लस भीलवाड़ा 21 दिसंबर श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा जी मंदिर ट्रस्ट भीलवाड़ा के जन-जन की आस्था का केंद्र चारभुजा नाथ बड़े मंदिर में 2021 के वर्ष का अंतिम छप्पन भोग 26 दिसंबर रविवार को लगाया जाएगा नए वर्ष 2022 को पहला छप्पन भोग दो जनवरी रविवार को ठाकुर जी के लगाया जाएगा
ट्रस्ट मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा मंदिर ट्रस्ट एवं जगदीश चंद्र ,विनोद कुमार, सुनील कुमार, दिनेश कुमार अजमेरा गाडरमाला वाले के तत्वाधान चारभुजा नाथ के छप्पन भोग का आयोजन होगा 26 दिसंबर को प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक छप्पन भोग के दर्शन होंगे 12:00 बजे छप्पन भोग महा आरती के बाद प्रसाद वितरित होगा इस वर्ष का चारभुजा नाथ के यह आठवां छप्पन भोग धराया जाएगा
नव वर्ष 2022 के आगाज पर 2 जनवरी रविवार को विशाल छप्पन भोग का आयोजन चारभुजा नाथ बड़ा मंदिर, भीलवाड़ा में होगा ट्रस्ट एवं प्रमुख उद्योगपति रामपाल सोनी की ओर से छप्पन भोग का दूसरा आयोजन होगा