Spread the love

 

मेवाड़ प्लस भीलवाड़ा,6 अप्रैल।विश्व के सबसे बड़े विशाल राजनैतिक दल भाजपा के स्थापना दिवस पर भाजपा जिला कार्यालय,पर जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली की अध्यक्षता में विशाल कवि सम्मेलन हुआ।
मुख्य अतिथि जिला प्रमुख बरजीबाई भील व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दामोदर अग्रवाल थे,विशिष्ट अतिथि नगर परिषद उपसभापति रामलाल योगी,वरिष्ठ कवि राजेंद्रगोपाल व्यास,राधेश्याम गर्ग अभिनव,इंजी.एसएस गंभीर,महेंद्र शर्मा एवं रंजनासिंह चाहर थे।
संयोजन-संचालन डॉ एसके लोहानी खालिस ने किया जिनके नव प्रकाशित काव्यसंग्रह “काव्यमय कोरोनाकाल 2020-21” का लोकार्पण भी किया गया। मधुर सरस्वती वंदना शिखा नवल जागेटिया ने प्रस्तुत की।
तेली ने सभी कवियों का उपरना व माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया।
भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने बताया कि सभी कवियों ने देशभक्ति,राष्ट्रवाद,ओज की एक से बढ़कर एक जोशीली रचनाएं प्रस्तुत कीं कि सभागार नारों से गूंजता रहा। राजेंद्रगोपाल व्यास ने गीत ये जो देश है लाजवाब था,तुम्हें याद हो कि ना हो महेंद्र शर्मा ने “जो निर्लिप्त वही बलशाली,लिप्त व्यक्ति निर्बल होता है”, एसएस गंभीर ने “शान से लहराये भगवा दुनिया के हर कोने में वंदे मातरम् का हो जय-जयकार,मेरा भारत बने महान दुनिया में केसरिया की हो ललकार”, राधेश्याम गर्ग अभिनव ने “बात जब भी मुंह से निकले देश का ही जाप हो,मन वचन कर्म से आदमी निष्पाप हो”, डॉ एसके लोहानी खालिस ने “दुनिया जानती अक्ल तुम्हारी बोदी है,भारतीय सेना ने कब्र तुम्हारी खोदी है,हल्के से ना लेना 56″ उनका सीना है,घर में घुसके मारे बाप तुम्हारा मोदी है” और रंजनासिंह चाहर ने “मोदी की जय-जयकार हो रही भारत में,बीजेपी की सरकार छाय रही भारत में” जैसी रचनाएं सुनाकर श्रोताओं में जोश का संचार कर दिया। इसी प्रकार बंशी पारस की कविता “मोदी सुगंध से भर गया पूरे भारत का आकाश,भूलेगा नहीं कभी कोई इस समय का इतिहास”, कैलाश जीनगर के गीत “आओ हम सब मिलें चलें उतारें भारत मां की पावन आरती”, गुलाब मीरचंदानी ने हाईकू “मीर जाफर घूम रहे हैं आज करो ईलाज”, ओम उज्जवल ने “प्राण जाए पर वचन ना जाए ऐसे हैं हम राजस्थानी”, प्रहलाद मुस्कान ने “नमो नमो इतिहास बनेगा रामराज्य फिर आएगा”, महावीर पारीक ने “राणा थारे हाथ में भालो यूं चमके”, डॉ एमपी जोशी ने व्यंग्य “बेटी बचाओ,शिक्षक हैं गायब,बेटी पढ़ाओ”, श्यामसुंदर तिवाड़ी मधुप ने दोहे “धीर वीर गंभीर हैं बीजेपी के लोग”, अतुल काष्ट अविरल ने “जो राम के आड़े आएगा,मिट्टी में मिल जाएगा”, किरण अगाल ने “जागो युवाओं”, दुर्गेश सपूत ने “नैया डूबती मेरी बचाना तेरा काम है”, कपासन के मुरली टेलर मानस ने “भारत मां के लाल हम” एवं अभिलाषा जोशी ने शहीदों के नाम रचना सुनाकर कवि सम्मेलन को ऊंचाइयां प्रदान कीं।*
इस अवसर पर जिला महामंत्री बाबूलाल टाक मुरलीधर जोशी जिला उपाध्यक्ष प्रह्लाद त्रिपाठी कैलाश जीनगर जिला कोषाध्यक्ष ललित अग्रवाल जगदीश सेन गोपाल लोहार भाजपा के नेता मनफूल चौधरी अजीत सिंह मीनाक्षी नाथ गोविंद पुरोहित महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मंजू पालीवाल ललिता शर्मा रेखा शर्मा पार्षद इंदु बंसल अशोक खंडेलवाल नैना किशन व्यास सहित जिले के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे!

अंत में तेली ने ऐसे सुंदर प्रस्तुतिकरण के लिए कवियों के प्रति आभार धन्यवाद व्यक्त करते हुए कृतज्ञता प्रकट की व कहा साहित्य की देन से भारत पुनः विश्व गुरु बनने जा रहा है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *