Spread the love

जनता मित्र परिषद के द्वारा एडवोकेट आजाद शर्मा नेतृत्व में बड़ला चौराहे व गुरुद्वारे के बाहर शास्त्री नगर पर पिछले 4 महीनों से सीवरेज का कार्य होने के बाद सड़क का पुनर्निर्माण नहीं होने से धूल मिट्टी इतनी उड़ रही है गांव से भी बदतर हालत है जिससे वहां व्यापार करना और वहां से गुजरना भी मुश्किल हो गया है इससे वहां के स्थानीय व्यापारी हैरान और परेशान हो गए उन्होंने एडवोकेट आजाद शर्मा को फोन पर समस्या की जानकारी दी एडवोकेट आजाद शर्मा और उनके साथी आज सुबह बडला चौराहा 11:00 बजे पहुंचकर सीवरेज के खिलाफ आंदोलन किया जिसमें सड़कों पर सीवरेज के लगे ऊंचे ऊंचे ढक्कन को माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया और उन्हें अतिथि का दर्जा दिया माला पहनाकर पुष्प चढ़ाए गए यह कहा कि यह वह अतिथि हैं जो आ तो गए हैं पर जाने का नाम नहीं ले रहे हैं भीलवाड़ा की जनता कि ऊंचे नीचे दक्कन से व सीवरेज के अधूरे पड़े काम से और इंजीनियरों द्वारा की जा रही लापरवाही व प्रशासन द्वारा की जा रही अनदेखी से व बेतरतीब काम से हैरान परेशान है खराब सड़क व्यवस्था और सीवरेज होल की अव्यवस्था को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया स्थानीय व्यापारीयो व सैकड़ों युवाओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया नारेबाजी की एडवोकेट आजाद शर्मा ने चेतावनी देते हुए कहा कि जिम्मेदार लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ हो कार्यवाही साथ ही यदि 5 दिन में बड़ला चौराहे की सड़क को ठीक नहीं किया गया और सीवरेज के ढक्कन को ठीक नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी और सड़कों की हालत के लिए रोष व्यक्त किया तथा सीवरेज की खराब इंजीनियरिंग तथा रोड सही नहीं करने को लेकर नारेबाजी सहित प्रदर्शन किया एडवोकेट आजाद शर्मा ने कहा कि जल्दी बडला चौराहा की रोड को सही नहीं किया गया तो बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा स्थानीय व्यापारियों ने इस मुद्दे को लेकर समर्थन जताया इस विरोध प्रदर्शन में मनीष आसोपा, उदय कुमावत जुगल ,नितिन पुरोहित ,विजय पाल जी ,शुभम बंसल ,कानजी तेली , बलवंत मालीवाल, रमेश शर्मा ,तरुण शर्मा ,भेरु लाल जाट ,भेरूलाल मल्होत्रा, रोशन सालवी, मुकेश बारेठ ,आदि सेकड़ो जन उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *