Spread the love

विशाल स्वेच्छिक रक्तदान शिविर में 1510 यूनिट हुआ रक्तदान

मेवाड़ प्लस विजन इंडिया वेलफेयर सोसायटी के सचिव शंकर लाल गाडरी ने बताया कि सोसायटी द्वारा हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी 14 अप्रैल 2022 को भारत रत्न संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के शुभ अवसर पर विशाल स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन भीलवाड़ा शहर के रामद्वारा, रामस्नेही हॉस्पिटल के पास आयोजित किया गया i शिविर का शुभारंभ संतो के समागम मंत्रोच्चारण के साथ हुआ जिसमे रामस्नेही संप्रदाय के भंडारी जी महाराज, हरी सेवा धाम के महामंडलेश्वर हंसराम जी महाराज, निंबार्क आश्रम के महंत मोहन शरण जी महाराज, संकट मोचन हनुमान मंदिर के महंत बाबू गिरी जी, बनवारी शरण जी काटियाबाबा, संत दास जी महाराज हाथी भाटा आश्रम, संत महाराज त्यागी जी, राजस्थान सरकार के राजस्व मंत्री रामलाल जी जाट, जिला कलेक्टर आशीष जी मोदी, जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू के सानध्य में हुआ I इस मौके पर रामलाल जी जाट ने कहा की राजनेताओं को राजनीति से ऊपर उठकर समाजिक सरोकार के क्षेत्र में आगे आना चाहिए जिससे सामाजिक समरसता बनी रहे I सोसायटी का उद्देश्य ग्रामीण युवाओं में रक्तदान के प्रति जागरूकता पैदा करना एंव रक्तदान महादान की भावना पैदा करना I सोसायटी द्वारा जब से भीलवाड़ा जिले के रक्तदान के शिविर का आयोजन शुरू हुआ तब से भीलवाड़ा जिले में रक्त की कमी नही आने दी I सोसायटी द्वारा भीलवाड़ा जिले में ही नही पूरे हिंदुस्तान के किसी भी व्यक्ति को रक्त आवश्यक्ता होने पर रक्त उपलब्ध करवाया जा रहा है I सोसायटी द्वारा रक्तदान के साथ साथ सामाजिक सरोकार के क्षेत्र के कार्य कर रही हे जेसे की स्वास्थ्य केंपो के आयोजन, खेल खुद प्रतियोगिता, शिक्षा, विकलांगो के लिए उपकरण आदि कई प्रकार के कार्य किए जा रहे है I जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने कहा की सोसायटी के द्वारा जो रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है यह बहुत ही नेक एव पुण्य का कार्य हे I जिले की सभी समाजिक संस्थाओं को आगे आना चाहिए और सामाजिक कार्यों से जुड़ना चाहिए I रक्त दाताओं की हौसला अफजाई के लिए मुंबई से आए फिल्म अभिनेता जीतू वर्मा उर्फ जोजो ने रक्तदाताओं की हौसला अफजाई की ओर इस मौके पर कहा की भारत में बहुत राजनेता देखे है लेकिन रामलाल जी जाट जेसे बहुत कम जो राजनीति से ऊपर उठकर रक्त क्रांति की जो अलख जगाई है कबीले तारीफ है और मुझे इसी अच्छाई के कारण 1000 किलोमीटर दूर भीलवाड़ा खींच लाई I रक्त की एक एक बूंद किसी के काम आवे और अपने रक्त को किसी अन्य इंसान के रगों में बहने का जो अवसर रक्तदाता दे रहे है उससे बड़ा कोई पुण्य नहीं है I रक्त दाताओं के साथ कई फिल्मी डायलॉग भी साझा किए और इस दौरान युवाओं में सेल्फी लेने की होड़ सी मच गई थी I सोसायटी के अध्यक्ष ओमप्रकाश नरानीवाल ने कहा की सोसायटी में कोई भी व्यक्ति आर्थिक सहयोग करता है तो उनको इनकम टेक्स में 80जी में छूट का लाभ मिलता है I आज इतनी तादात में पधारे सभी रक्तदाताओं का में धन्यवाद ज्ञापित करता हु आप सभी की मेहनत का परिणाम से आज के सफल आयोजन हुआ i रक्त संग्रहण हेतु महात्मा गांधी, रामस्नेही, अरिहंत, पेसिफिक उदयपुर, गिंताजली उदयपुर, sms जयपुर, प्रतिष्टा जयपुर सहित कुल 7 बल्ड बैंको की टीमों ने भाग लिया i इस मौके पर कुल 1510 यूनिट रक्तदान हुआ I शिविर में जिले के सभी राजनेता, समाजिक_राजनेतिक कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधियों, समाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया i

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *