किसानों के हित की बात करने वाली कांग्रेस सरकार किसानों का ही गला काट रही है- भाजपा किसान मोर्चा
राजस्थान में भी यूपी जैसे डबल इंजन सरकार की जरूरत -तेजेंद्र
मल्टी क्रॉप क्लीनिंग एवं ग्रेडिंग मशीन 6 माह बाद भी चालू नहीं हो सकी
भाजपा किसान मोर्चा का मंडी परिसर में धरना प्रदर्शन, अधिकारियों का किया घेराव
भीलवाड़ा 22 दिसंबर भाजपा किसान मोर्चा के तत्वाधान भीलवाड़ा कृषि मंडी में केंद्र सरकार द्वारा 8 माह पूर्व भेजी गई 20 लाख लागत की मल्टी क्रॉप क्लीनिंग ग्रेडिंग एंड सोर्टिंग मशीन कबाड़ में पड़ी है भाजपा किसान मोर्चा के धरने प्रदर्शन एवं घेराव के दावों को देखते हुए उसे आनन-फानन में साफ किया गया उसके ऊपर फटा हुआ त्रिपाल भी हटा कर कबाड़ में पड़ी मशीन का झाड़ू निकाला गया
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली के निर्देशानुसार आज कृषि उपज मंडी में भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष तेजेंद्र गुर्जर वह भाजपा जिला महामंत्री बाबूलाल टाक के नेतृत्व में मंडी सचिव कार्यालय में 4 सूत्रीय मांगे लेकर पहुंचे उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राजस्थान में भी यूपी जैसे डबल इंजन सरकार की जरूरत है क्योंकि केंद्र सरकार जो राज्य सरकार को सुविधाएं व आमजन हितार्थ कार्य करती है राज्य सरकार उसे कबाड़ में रखवा देती है
मंडी सचिव भीलवाड़ा उपलब्ध नहीं हो पाने से उनसे मोबाइल पर बातचीत की यहा उपस्थित उनके जगह चार्ज लिए अधिकारीयो को किसान मोर्चा कार्यकर्ताओ ने एक बार ऑफिस के ताला जड़ दिया गया जिसे बाद में खोल दिया गया मशीन मई-जून में भीलवाड़ा आ गई थी जो मंडी में 8 माह से बारिश धूप ,धूल में खुली कबाड़ के रूप में पड़ी थी इस मशीन द्वारा किसानों के मल्टीक्रॉप को 1 घंटे में 11 क्विंटल अनाज साफ करने की कैपेसिटी रखती है जिससे हजारों किसानों को मशीन से कई जिंसों को साफ करने में फायदा होगा कृषि मंडी में किसानों के लिए बनाए गए प्लेटफार्म का दुरुपयोग हो रहा है प्लेटफार्म पूरी तरह से टूटी फूटी हालत हालत मे होने से मरम्मत कराने,बारिश के दिनों में कृषि मंडी में सड़कों की लेवलिंग नहीं होने से पानी भर जाता है किसानों के प्लेटफार्म को व्यापारियों द्वारा कब्जे किए जाना बर्दाश्त नहीं करेगी इसके लिए भाजपा किसान मोर्चा ने ध्यान आकर्षित किया इस अवसर पर महामंत्री महिपाल सिंह , कोषाध्यक्ष भंवर सिंह, रावत कार्यकारिणी सदस्य दिलीप पुरोहित, मंडल अध्यक्ष दिनेश जाट, आईटी प्रभारी चरण सिंह चौधरी हुरडा ,उपाध्यक्ष रामदयाल जाट ,मंडल अध्यक्ष कुलदीप गुर्जर आईटी प्रभारी दिलीप राव, सुभाष मंडल विनोद भडाना, कार्यकारिणी सदस्य मांगीलाल धाकड़,सहीत भाजपा किसान मोर्चा के सैकड़ों पदाधिकारी झंडे लेकर उपस्थित थे