Spread the love

 

मेवाड़ प्लस भीलवाड़ा 14 अप्रैल
भारतीय जनता पार्टी एससी मोर्चा भीलवाड़ा द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर की 131 वी जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई
भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली,भीलवाड़ा सांसद सुभाष बहेडिया ,भीलवाड़ा शहर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी के नेतृत्व में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर चौराहे पर लगी बाबा साहब की प्रतिमा के सामने गुरुवार प्रातः सभी ने बाबा साहब अमर रहे के नारे लगा माल्यार्पण कर मनाई

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि भाजपा जिला अध्यक्ष तेली ने इस अवसर पर कहा बाबासाहेब आंबेडकर ने समरसता का बीज बोया था जिसने आज विराट वट वृक्ष का रूप धारण किया है उन्होंने कहा वे संविधान निर्माता भी रहे भारत रत्न से भी सम्मानित किए गए उनकी आज 131 वी जन्म जयंती मना रहे हैं
प्रदेश के निर्देशानुसार गुरुवार को बाबासाहेब आंबेडकर की जयंती अलग-अलग मंडलों में प्रत्येक बूथ पर बाबासाहेब के चित्र लगाकर मनाई गई

इस अवसर पर भाजपा एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष पूरन डीडवानिया, कैलाश जीनगर, कैलाश सोनी कन्हैयालाल स्वर्णकार, पियुष डाड, घनश्याम सिंघीवाल, रमेश राठी राजकुमार आचलिया हीरा लाल बोहरा, शिवप्रकाश चन्नाल, घनश्याम बैरवा, रामेश्वर रेगर ,राजेश जीनगर पवन बैरवा ,डूगर मल कोली , गोपाल तेली दावरका कोली केलाश पटेल , हेमन्त पायक, अविनाश चन्नाल ,सदीप पायक ,नेमी चन्द खटीक, गिरिराज मेघवाल आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *