राजस्थान नॉलेज कारपोरेशन लिमिटेड के 3 जिलों के के
मेवाड़ प्लस भीलवाड़ा 16 अप्रैल . राजस्थान नॉलेज कॉरपोरेशन लिमिटेड के भीलवाड़ा चित्तौड़ राजसमंद जिले में कार्यरत ज्ञान केंद्रों का वार्षिक सम्मेलन एवं पुरस्कार वितरण समारोह 19 अप्रैल मंगलवार को प्रातः 10:00 बजे से महाराजा रेस्टोरेंट्स रोडवेज बस स्टैंड के पास भीलवाड़ा में आयोजित होगा।
राजस्थान नॉलेज कॉरपोरेशन द्वारा अधिकृत सर्विस प्रोवाइडर अग्रवाल एजुकेशन के डायरेक्टर अभिषेक लोहिया ने बताया राजस्थान नॉलेज कॉरपोरेशन लिमिटेड की स्थापना राज्य सरकार द्वारा संपूर्ण राज्य में डिजिटल साक्षरता के उदेश्य से 2009 में की गई थी ।
जिले में वर्तमान में लगभग 200 ज्ञान केंद्र कार्यरत हैं जहां राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त RS CIT कंप्यूटर कोर्स कराया जाता है । ज्ञान केंद्रों पर वर्तमान में राजस्थान सरकार द्वारा महिलाओं को निशुल्क कंप्यूटर कोर्स व एकाउंटिंग कोर्स कराया जा रहा है । कार्यक्रम में गत वर्ष उत्कृष्ट कार्य करने वाले ज्ञान केंद्रों को सम्मानित भी किया जाएगा । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद सुभाष बहेडिया, विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी विधायक गोपाल खंडेलवाल नगर परिषद सभापति राकेश पाठक भाजपा जिला अध्यक्ष लादू लाल तेली भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ज्ञान केंद्रों के प्रतिभागी को सम्मानित करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान नॉलेज कॉरपोरेशन जयपुर के मैनेजिंग डायरेक्टर रविंद्र शुक्ला करेंगे ।