*मेवाड़ क्षेत्रीय श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज सेवा संस्थान जिला भीलवाड़ा कार्यकारिणी की बैठक संपन्न*
आज दिनांक 17 अप्रैल रविवार को *मेवाड़ क्षेत्रीय श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज सेवा संस्थान जिला भीलवाड़ा कार्यकारिणी की बैठक नेहरू रोड़ स्थित ब्राह्मणों की कुई पर जिला अध्यक्ष कमल कुमार तिवारी एवं विशिष्ट अतिथि ओमप्रकाश जी बच्छ एवं केन्द्रीय महामंत्री लादुलाल जी के आतिथ्य में संपन्न हुई।
जानकारी देते हुए जिला सचिव जन्मेजय शर्मा ने बताया कि इस बैठक में पुरुष एवं महिला कार्यकारिणी पदाधिकारियों ने अपने कार्यकाल में किये जाने वाले समाजोत्थान कार्यक्रमो पर विचार प्रस्तुत कर सर्वसम्मति से मुहर लगाई । इनमें प्रमुख रूप से वृद्ध जन सम्मान समारोह, विधवा- विधुर, विवाह सम्बन्ध विच्छेद (तलाकशुदा), दिव्यांग और अधिक आयु वाले अविवाहितों के लिए परिचय सम्मेलन करना और परिचय पुस्तक का प्रकाशन करना, संस्कार एवं संस्कृति शिविर आयोजित करना, युवाओं के कैरियर मार्गदर्शन शिविर आयोजित करना, योग शिविर आयोजित करना, बचत समिति बना कर प्रत्येक माह बैठक आयोजित करना तथा अन्य समाज सेवा से संबंधित विषयों पर चर्चा हुई तथा आने वाले समय में यह आयोजन करने के प्रस्ताव पारित किए गए।
इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष जमनालाल जी श्रोत्रिय बावलास, उपाध्यक्ष रामस्वरूप जी शर्मा करेडा, कोषाध्यक्ष विष्णु प्रसाद जी शर्मा, क्रीड़ा मंत्री भंवरलाल जी शर्मा, संगठन सचिव गोविंद जी शर्मा, प्रचार मंत्री बृजेश नंदन जी तिवारी, महिला जिला अध्यक्क्षा नितिका जी चतुर्वेदी, जिला सचिव अनुराधा जी व्यास, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेमलता जी शर्मा, उपाध्यक्ष पुष्पा शर्मा तथा गणेश शर्मा सहित कई पदाधिकारी ने अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक मंत्री राजेंद्र कुमार जी शर्मा ने किया।
💐🙏🏻💐