Spread the love

*अन्वेषा सुखवाल बनी विप्र जीनियस -2022*
विप्र फाउंडेशन द्वारा आयोजित विप्र प्रतिभा खोज परीक्षा का सफलता पूर्वक आयोजन ।

मेवाड़ प्लस 17 अप्रैल भीलवाड़ा विप्र फाउंडेशन द्वारा ब्राह्मण समाज के मेधावी तथा जरूरतमंद छात्रों को छात्रवृति देने के उद्देश्य से आयोजित विप्र प्रतिभा खोज परीक्षा का सफल आयोजन महर्षि गौतम शिक्षण संस्थान तथा एम्स जेवियर इंटरनेशनल स्कूल में हुआ । विप्र फाउंडेशन जिलाध्यक्ष दीपक सुल्तानिया ने बताया कि 1500 से अधिक की संख्या में उपस्थित छात्रों को चार वर्गो में बांटा गया , परीक्षा के उपरांत 100 से अधिक शिक्षको और समाजसेवियों के अथक प्रयास से मात्र एक घंटे में परिणाम तैयार कर विजेता छात्रों की घोषणा प्रतिभा सम्मान समारोह में की गई । युवा जिलाध्यक्ष शरद शुक्ला ने बताया कि प्रतिभा सम्मान समारोह की शुरुआत उपस्थित अतिथियों द्वारा विप्र ध्वजारोहण व दीप प्रज्वलित कर की गई । कार्यक्रम में मावली विधायक धर्मनारायण जोशी , विप्र फाउंडेशन प्रदेशाध्यक्ष के के शर्मा , राष्ट्रीय सचिव प्रमोद पालीवाल , युवा प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र पालीवाल , महिला प्रदेशाध्यक्ष ज्योति आशीर्वाद , समाजसेवी डॉ उमाशंकर पारीक , भीलवाड़ा विधायक विठ्ठल शंकर अवस्थी , नगर परिषद सभापति राकेश पाठक , गोपाल बच्छ , शहर कांग्रेस अध्यक्ष हेमेंद्र शर्मा , उपप्रधान बृजराज कृष्ण उपाध्याय , सरपंच शंकर लाल शर्मा , पूर्व सभापति दिनेश शर्मा , आज़ाद शर्मा सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित थे । अतिथियों का स्वागत सम्मान विप्र फाउंडेशन के गोपी दादा , हरीश औझा , लोकेश तिवारी ,संजय तिवाडी,आशीष जोशी,लक्ष्मीनारायण व्यास, दिनेश शर्मा , केशव शर्मा ,करुण शर्मा , सौरभ त्रिवेदी ,नितेश शर्मा, हिमांशु शर्मा तथा विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ ने किया । कार्यक्रम संयोजक आशीष उपाध्याय ने बताया कि प्रथम वर्ग में प्रथम स्थान प्रांजल शर्मा ,द्वितीय स्थान दक्ष उपाध्याय तथा तृतीय स्थान भूमिका शर्मा ने प्राप्त किया । कनिष्ठ वर्ग में अन्वेषा सुखवाल प्रथम, भारती फडणवीस द्वितीय , तन्मय सारस्वत तृतीय रहे । वरिष्ठ वर्ग में नकुल दाधीच प्रथम ,ईशान भट्ट द्वितीय , प्राची शर्मा तृतीय रहे । स्नातक स्तर पर यशराज पाराशर प्रथम , मोहित द्वितीय तथा अभिषेक शर्मा तृतीय रहे । विजेता रहे विद्यार्थियों में प्रथम स्थान पर टैबलेट , द्वितीय स्थान पर ब्लूटूथ स्पीकर , तथा तृतीय स्थान पर स्मार्ट वॉच पुरुस्कार दिया गया । कार्यक्रम समापन में जिलाध्यक्ष दीपक सुल्तानिया ने प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी कार्यकर्ताओं , समाजसेवीओ को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के अंत में सभी सम्मिलित विधार्थियो में सबसे अधिक अंक प्राप्त करने पर अन्वेषा सुखवाल को विप्र जीनियस अवार्ड दिया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *