चारभुजा नाथ के शनि अमावस्या पर छप्पन भोग, भजन गंगा ,ध्वजा अर्पण का विशेष आयोजन होगा
भीलवाड़ा 27 अप्रैल श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा जी मंदिर ट्रस्ट के बड़ा मंदिर चारभुजा नाथ के देवपित्र कार्य शनि अमावस्या वैशाख कृष्णा 30 अप्रैल शनिवार को विशेष आयोजन होंगे जिसमें चारभुजा नाथ के छप्पन भोग लगाया जाएगा , वाद्य यंत्रों व भजन गायको द्वारा भजन गंगा का विशेष आयोजन होगा मंदिर के शिखर पर ध्वजा अर्पण की जाएगी
ट्रस्ट मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि इस बार छप्पन भोग का विशेष आयोजन कन्हेयालाल, शिव प्रकाश, अनिल लाटी के सहयोग से आयोजित होगा जिसमें प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक छप्पन भोग दर्शन ,भजन गंगा का विशेष आयोजन रखा गया है प्रातः 11:15 बजे शिखर पर ध्वजा अर्पण का आयोजन रहेगा 12:15 बजे छप्पन भोग के बाद महाआरती के तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया जाएगा