भाजपा सास्कृतिक एवं पर्यटक प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी घोषित
भाजपा में 19 प्रकोष्ठ सक्रिय कार्यरत है
भीलवाड़ा 28 अप्रैल भारतीय जनता पार्टी के संभाग प्रभारी प्रसून्न मेहता एवं भाजपा भीलवाड़ा जिला संगठन प्रभारी रतन लाल गाडरी के निर्देशानुसार भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली की अनुशंसा से भारतीय जनता पार्टी के सांस्कृतिक एवं पर्यटक प्रकोष्ठ की आज विधिवत घोषणा की गई भाजपा में अभी विभिन्न 19 प्रकोष्ठ एवं सात मोर्चे सक्रिय रूप से कार्यरत है
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि जिला संयोजक डॉ एस के लोहानी, सह संयोजक दीपक पारीक, सह संयोजक( महिला )
श्रीमती रंजना सिंह चाहर को नियुक्त किया गया
कार्यकारिणी में 7 सदस्यों को भी मनोनीत किया गया जिसमें महेंद्र शर्मा, अवधेश जौहरी, नरेंद्र वर्मा, महेश नथरानी रमेश केवलरामानी ,राधेश्याम गर्ग ,राजीव दाधीच को नियुक्त किया गया सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को को भाजपा जिला कार्यालय से ,इष्ट मित्र परिवार जनों ने शुभकामनाएं दी