मेवाड़ प्लस भीलवाड़ा श्री कोटड़ी चारभुजा नाथ के परिसर मे स्थित शंकर भगवान के मदिर मे जाट समाज द्वारा 2 मई से 8 मई तक आयोजित होने वाले महायज्ञ एवं कलश स्थापना महोत्सव के सम्बन्ध मे तैयारियों का जायजा लेने आज राज्य मंत्री धीरज गुर्जर श्री कोटडी चार भुजा नाथ के मदिर मे पहुंचे lवहा पर उपस्थित जाट समाज के पंच पटेलो ,प्रबुद्धजनों ,नौजवानो व जन प्रतिनिधियों ने गुर्जर का स्वागत व अभिनंदन किया l राज्य मंत्री गुर्जर ने यज्ञ कमेटी व जाट समाज के पंच -पटैलो से विस्तृत चर्चा की। व यज्ञ समिति के सदस्यों ने जल,बिजली ,सफाई व अन्य कई व्यवस्थाओं के बारे मे मंत्री गुर्जर को अवगत करवाया । गुर्जर ने यज्ञशाला, भोजन शाला ,मदिर की मूर्तियों, मंडप का व अन्य व्यवस्थाओं का सभी के साथ जाकर जायजा लिया। व मौके पर ही राज्य मत्री गुर्जर ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को सभी कार्य तुरंत प्रभाव से करवाने के निर्देश दिये। जाट समाज यज्ञ समिति के देवबक्ष जी जाट बड़ला ,कन्हैयालाल जाट बनका खेड़ा ,गोपाल जाट सातोला खेडा ,रामकिशन जाट अखेपुर,हरी जाट खजिना, सरपंच भवानीशंकर जाट जावल,सरपंच संजय जाट,सरपंच कमलेश जाट, सरपंच सोभालाल जाट, व अन्य सैकड़ों की संख्या में जाट समाज के प्रबुद्धजन मौजूद थे।
राज्य मत्री गुर्जर के साथ SDM ,तहसीलदार ,पुलिस उपाधिक्षक ,बिजली विभाग के XEN ,AEN व PWD के AEN ,चम्बल के अधिकारी , कोटडी थानेदार ,CDPO,ACBO, पटवारी,सचिव व अन्य अधिकारी ,कर्मचारी व 15से 20 सरपंच गण व आमजन मौजूद थे।
————————————————————
*श्री कोटडी चारभुजा नाथ की जय*
टीम धीरज गुर्जर राजस्थान