Spread the love

अघोषित बिजली कटौती से आम जनता भयंकर परेशान हो रही है भाजपा बर्दाश्त नहीं करेगी- लादू लाल तेली
जिले में जन समस्याओं एवं अघोषित बिजली कटोती को लेकर भाजपा ने किया अनूठा प्रदर्शन
जिला कलेक्ट्री के बाहर मानव श्रृंखला बनाकर लकड़ी जलाकर कोयले बनाकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को कोयले सुपुर्द करने के लिय कोयला का पैकेट बनाकर बिजली कटौती हटाने की मांग की
भीलवाड़ा जिले के 39 मंडलों में धरना प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन

भीलवाड़ा 29 अप्रैल राजस्थान की जन विरोधी कांग्रेस सरकार की अनितियों के कारण काफी लम्बे समय से शहरों में 2-4घण्टे और गॅावों में 5-8 घंटों की अघोषित बिजली कटोती हो रही है जिसके कारण से आामजन त्रस्त है। इसी को आज भाजपा द्वारा जिला मुख्यालय पर अनूठा प्रदर्शन भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली के नेतृत्व में भीलवाड़ा शहर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी नगर परिषद सभापति राकेश पाठक की उपस्थिति मे जिला कलेक्ट्री के बाहर लकड़ी को जलाकर कोयले बनाकर अशोक गहलोत सरकार को भिजवा कर बिजली कटौती बंद करने की मांग की उससे पूर्व भाजपा के सैकड़ों जनप्रतिनिधि पदाधिकारी कार्यकर्ता अधीक्षण अभियंता कार्यालय पहुंच कर गहलोत सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर जबरदस्त नारेबाजी की और बिजली कटौती बंद करने की मांग की
भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने बताया की एक तरफ तो राज्य सरकार बिजली की अघोषित कटौती कर रही है, वहीं बिजली बिलों को चार गुना बढ़ाने से जन सामान्य में भारी आक्रोश पनप रहा है। महिलाओं पर अत्याचार बढ़ता जा रहा है कानून व्यवस्था फेल हो रही है किसानों बेरोजगारों के साथ वादाखिलाफी से आम जनता का गुस्सा बढ़ता जा रहा है
भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि रोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ते को लेकर कांग्रेस सरकार द्वारा की गई वादाखिलाफी के कारण आज का युवा त्रस्त हैं। भर्ती परीक्षाओं मे घोटाले से योग्य युवा विद्यार्थियों के साथ अन्याय हो रहा है। बेरोजगार युवा परेशान है तथा यहां वहां मारा-मारा फिर रहा हैं।
महिलाओं पर बढते अत्याचार व दुराचार की घटनाएं लगातार बढ़ रही है तथा अपराधी खुलेआम घूम रहे है। कांग्रेस सरकार द्वारा वादा करके भी किसानों का कर्जा माफ नहीं किया। दलितों पर अत्याचार बढ़ते जा रहे है।
लगातार हिन्दु समाज की आस्थाओं पर कुठाराघात से समस्त हिन्दु समाज आहत है। हाल ही में कोटड़ी से आयी भगवान श्री चारभुजा नाथ की बारात मे शामिल बारातियों पर बेवजह मुकदमे दर्ज किए गए।
गाय पालने पर भी सरकार शहरी क्षेत्रों में टेक्स लगा रही है, जो कि विधी सम्मत नहीं है। जिलाध्यक्ष तेली ने चेतावनी देते हुए कहा कि आमजन को राहत नहीं पहुचाई तो भाजपा को उग्र आंदोलन करेगी
अतः महामहिम से मांग करते है की बिजली की अघोषित कटौती बन्द की जाये, बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जावें, किसानों का कर्जा माफ किया जावें, बिजली का बिल आधा किया जावे, भर्ती परीक्षाओं की जांच करवाकर दोषियों को सजा दिलायी जावे, भगवान चारभुजा नाथ के बारातियों पर लगे मुकदमें वापस लिये जावें।

भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने बताया की इस दौरान नगर परिषद उपसभापति राम नाथ योगी भाजपा नेता तुलसीराम शर्मा जिला महामंत्री वेद प्रकाश खटीक
जिला उपाध्यक् कैलाश जीनगर अनिल जैन जिला मंत्री शोभीका जागेटिया प्रतिभा माली राधेश्याम सोमानी जगदीश सेन मंडल अध्यक्ष पीयूष डाड रमेश राठी अनिल सिंह जादौन घनश्याम सिंगीवाल रामेश्वर छिपा
अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष हामिद मोहम्मद शेख ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष राजेश सेन एसटी मोर्चा जिला अध्यक्ष महेंद्र मीणा एससी मोर्चा जिला अध्यक्ष पूरन डिडवानिया किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष तेजेंद्र गुर्जर युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष कुलदीप शर्मा भाजपा नेता आजाद शर्मा
शिव झवर पार्षद मुकेश शर्मा पार्षद लव कुमार जोशी ओमप्रकाश गगरानी अशोक शर्मा इंदु टांक नैना व्यास गोविंद राठी विजय हिंगोरानी एस के लोहानी मनीष पालीवाल आईटी के अजीत सिंह केसावत कैलाश सुवालका सहित भाजपा जनप्रतिनिधि पदाधिकारी कार्यकर्ता ने विरोध प्रदर्शन किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *