मेवाड़ प्लस भीलवाड़ा विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ ने किए परिंडे वितरित*
विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय प्रभारी सोनाली शर्मा के आव्हान पर पूरे देश में चलाए जा रहे अभियान की कड़ी में विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ,भीलवाड़ा द्वारा आज पुर में क्यारा के बालाजी स्थान पर गंगापुर सहाड़ा विधायिका गायत्री देवी त्रिवेदी के मुख्य आतिथ्य में भीषण गर्मी को देखते हुए परिंदों के लिए परिंडे वितरित किए गए ,
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ज्योति आशीर्वाद जिलाध्यक्ष दीपक सुलतानिया, गोपी दादा, शरद शुक्ला द्वारा विप्र प्रतिभा खोज परीक्षा में शामिल विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर उत्साहवर्धन किया गया |
इस कार्यक्रम में बिंदिया शर्मा ,कल्पना सुल्तानिया, नीरू चतुर्वेदी, साधना भट्ट, शारदा व्यास ,मीना त्रिवेदी ,पुष्पा त्रिवेदी, आशा जोशी, रागिनी व्यास, कमला भारद्वाज, मधु झाड़ोलिया,निर्मला उपाध्याय ,सविता पारीक, कविता पारीक, दुर्गा चाष्टा, मधु पारीक, सुनीता पारीक ,रेखा पारीक सहित सभी महिलाओं ने नियमित रूप से परिंदों के लिए परिंडे में जल भरने का संकल्प लिया मंच संचालन उषा चतुर्वेदी द्वारा किया गया,|
